Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

राष्ट्रपति चुनाव में इस पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन करेंगी मायावती, प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया ये बड़ा ऐलान

Written by  Vinod Kumar -- June 25th 2022 11:52 AM
राष्ट्रपति चुनाव में इस पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन करेंगी मायावती, प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया ये बड़ा ऐलान

राष्ट्रपति चुनाव में इस पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन करेंगी मायावती, प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया ये बड़ा ऐलान

मायावती की बहुजन समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आज कांफ्रेस में बड़ा ऐलान किया है। मायावती ने साफ किया है कि वो राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा की जगह एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को अपना समर्थन देंगी। मायावती ने कहा, हमारी पार्टी ने आदिवासी समाज को अपने अभियान का खास हिस्सा मानते हुए, द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए अपना समर्थन देने का निर्णय लिया है। हमारा ये फैसला बीजेपी और एनडीए के पक्ष या फिर विपक्ष के विरोध में नहीं है। हमने ये फैसला आदिवासी समाज की योग्य और कर्मठ महिला को देश की राष्ट्रपति बनाने के लिए लिया है। mayawati, BSP executive body, up assembly election, UP, BSP review meeting बसपा सुप्रीमों मायावती ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस और बीजेपी अंबेडकर की सोच को लागू नहीं होने देना चाहती है। जातिवादी सोच के लोग बीएसपी को नीचा दिखाते रहते हैं। विपक्ष के उम्मीदवार के लिए बैठक में बसपा को नहीं बुलाया गया था। वहीं, कल राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन भरने के बाद द्रौपदी मुर्मू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प.बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार से राष्ट्रपति चुनाव के लिए समर्थन मांगा है। बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 18 जुलाई को होगा। 21 को मतगणना की जाएगी। मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई, 2022 को समाप्त हो रहा है।  


Top News view more...

Latest News view more...