Advertisment

हरियाणा में बढ़ी MBBS की फीस, प्रशिक्षु डॉक्टरों से दस लाख का भरवाया जाएगा बॉन्ड

author-image
Arvind Kumar
New Update
हरियाणा में बढ़ी MBBS की फीस, प्रशिक्षु डॉक्टरों से दस लाख का भरवाया जाएगा बॉन्ड
Advertisment
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने
Advertisment
एमबीबीएस की फीस में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। हालांकि मुख्यमंत्री का कहना है कि फीस में मामूली बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने कहा कि पिछले काफी सालों से इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। publive-image MBBS fees increased in Haryana हरियाणा में बढ़ी MBBS की फीस, प्रशिक्षु डॉक्टरों से दस लाख का भरवाया जाएगा बॉन्ड सीएम ने कहा कि दूसरे राज्यों की तुलना में
Advertisment
हरियाणा में मेडिकल फीस अब भी काफी कम है। दस लाख के बान्ड भरवाए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह इसलिए शामिल किया गया है ताकि विद्यार्थी एमबीबीएस करने के बाद प्रदेश में नौकरी कर सकें और अपनी सेवाएं प्रदेश के नागरिकों के लिए दें। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि विद्यार्थियों का रूझान प्रदेश में नौकरी करने की ओर बढ़ाने के लिए बान्ड भरवाने की व्यवस्था की गई है। यह भी पढ़ें- हरियाणा: शादियों का ‘शौकीन’ NRI दूल्हा गिरफ्तार
Advertisment
MBBS fees increased in Haryana हरियाणा में बढ़ी MBBS की फीस, प्रशिक्षु डॉक्टरों से दस लाख का भरवाया जाएगा बॉन्ड बता दें कि मुख्यमंत्री रविवार को फतेहाबाद के गांव दौलतपुर में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में किसान आंदोलन बेअसर बताया और कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के हक में है। कांग्रेस किसानों को गुमराह करने का प्रयास कर रही थी। कांग्रेस का चेहरा विधानसभा सत्र में बेनकाब हो चुका है। यह भी पढ़ें- बाइडन का राष्ट्रपति बनना भारत के लिए क्या मायने रखता है? MBBS fees increased in Haryana हरियाणा में बढ़ी MBBS की फीस, प्रशिक्षु डॉक्टरों से दस लाख का भरवाया जाएगा बॉन्ड प्रदेश के लोगों ने देखा कि कांग्रेस इस पर सस्ती राजनीति कर रही थी। विधानसभा में चर्चा में भाग न लेने से कांग्रेस का दोहरा चरित्र सामने आ गया है। प्रजातांत्रिक व्यवस्था में यह जरूरी है कि पहले चर्चा हो और उसके बाद ही वोटिंग होती है। -
haryana-neet-counselling-2020 mbbs-fees-increased-in-haryana compulsory-service-bonds-for-doctors medical-pg-bond
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment