Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए MBBS और मेडिकल स्टूडेंट्स को रखेगी हरियाणा सरकार

Written by  Arvind Kumar -- April 28th 2021 02:27 PM
कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए MBBS और मेडिकल स्टूडेंट्स को रखेगी हरियाणा सरकार

कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए MBBS और मेडिकल स्टूडेंट्स को रखेगी हरियाणा सरकार

चंडीगढ़। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि वे मेडिकल कॉलेजों के 1,200 एमबीबीएस और स्नातकोत्तर छात्रों को कोरोना वायरस रोगियों की देखभाल के लिए ड्यूटी पर रखेंगे। उन्होंने कहा कि संक्रमण रोगियों के लिए अस्पतालों में अतिरिक्त बेड बनाए जा रहे हैं। वहीं उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य में चिकित्सा ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। [caption id="attachment_493140" align="aligncenter" width="700"] कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए MBBS और मेडिकल स्टूडेंट्स को रखेगी हरियाणा सरकार[/caption] अनिल विज ने कहा कि केंद्र ने हाल ही में हरियाणा का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि इस ऑक्सीजन को उड़ासा ले एयर लिफ्ट कराए जाने के प्रयास चल रहे हैं। औपचारिकताएं लगभग पूरी हो गई हैं। अगर सब कुछ सामान्य रहा तो हरियाणा को जल्द राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने हमारे कोटा को 162 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 232 मीट्रिक टन कर दिया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली के साथ लगते हरियाणा के जिलों में कोरोना वायरस के काफी मामले सामने आ रहे हैं। वहीं अन्य जिलों में भी लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है। इसके मद्देनजर सरकार ने कई बंदिशें लगाई हैं और उनका सख्त तौर पर पालन करवाने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए हैं। यह भी पढ़ेंअगले दो दिन में अमेरिका से आएंगे 600 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार बनाएगी ऑक्सीजन नियंत्रण कक्ष, यह होगा काम COVID19 Vaccination in Indiaइस बीच सरकार ने वैक्सीनेशन को तेज करने का फैसला लिया है। 1 मई से हरियाणा के सभी व्यस्कों को मुफ्त में वैक्सीन लगाने का ऐलान हरियाणा सरकार पहले ही कर चुकी है।


Top News view more...

Latest News view more...