
राजस्थान। बीकानेर में भारतीय सेना का लड़ाकू विमान मिग 21 क्रैश हो गया। जानकारी के मुताबिक यह हादसा वायु सेना के नाल एयरबेस के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि विमान अपनी नियमित उड़ान पर था और अचानक इसमें तकनीकी खराबी आ गई। जिस वजह से विमान क्रैश हो गया। हालांकि हादसे में विमान का पायलट बिल्कुल सुरक्षित है।
Visuals: MiG-21 aircraft on a routine mission crashed today after getting airborne from Nal near Bikaner. The pilot of the aircraft ejected safely. Court of inquiry will investigate the cause of the accident. #Rajasthan pic.twitter.com/2HnWciPEB8
— ANI (@ANI) March 8, 2019
बीकानेर जिला कलेक्टर ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। हालांकि अभी तक वायुसेना की तरफ से इसे लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें : पेड़ से टकराई 70 छात्राओं से भरी हरियाणा रोडवेज की बस