Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

गरीब दूधिए की बेटी बनेगी एमबीबीएस, नीट में 720 में से 638 अंक किए प्राप्त

Written by  Arvind Kumar -- October 20th 2020 12:07 PM
गरीब दूधिए की बेटी बनेगी एमबीबीएस, नीट में 720 में से 638 अंक किए प्राप्त

गरीब दूधिए की बेटी बनेगी एमबीबीएस, नीट में 720 में से 638 अंक किए प्राप्त

भिवानी। मेहनत गरीबी-अमीरी की मोहताज नहीं होती। इसे साबित कर दिखाया है गांव मिताथल निवासी एक गरीब दूधिए की बेटी सुशीला ने। सुशीला ने नीट की परीक्षा पास करके एमबीबीएस के कोर्स में अपना दाखिला सुनिश्चित कर लिया है। सुशीला ने 720 में से 638 अंक प्राप्त किए हैं। [caption id="attachment_441741" align="aligncenter" width="700"]NEET result 2020 गरीब दूधिए की बेटी बनेगी एमबीबीएस, नीट में 720 में से 638 अंक किए प्राप्त[/caption] educareसुशीला ने बताया कि उसके पिता दूध का काम करते हैं, जिसके चलते उसे भी अपने पिता के साथ सुबह तीन बजे उठकर पढ़ाई करने की आदत हो गई और इसी आदत ने उसे आज इस मुकाम पर लाया है। सुशीला ने बताया कि उसकी योजना एमबीबीएस के बाद सिविल सर्विस करने की है। यह भी पढ़ें- सेना की ताकत बढ़ी, सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण यह भी पढ़ें- चंबा में दर्दनाक हादसा, चार लोगों की मौत उसकी सफलता पर सोमवार को ग्रामीणों द्वारा सुशीला का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मिताथल की पंचायत ने सुशीला को सम्मानित किया। इस मौके पर भिवानी सैक्टर-23 की प्रागेसिव वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से उन्हे 2100 रूपये देकर सम्मानित किया गया। [caption id="attachment_441739" align="aligncenter" width="700"]NEET result 2020 गरीब दूधिए की बेटी बनेगी एमबीबीएस, नीट में 720 में से 638 अंक किए प्राप्त[/caption] इस मौके पर मिताथल के सरपंच प्रतिनिधि भीष्म ने कहा कि उन्हे गांव की बेटी सुशीला पर गर्व है। ग्राम पंचायत उसकी हर स्तर पर मदद करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि गांव की जो भी बेटी गांव का नाम रोशन करेगी, उन्हे भी इसी तरह सम्मानित किया जाएगा। [caption id="attachment_441738" align="aligncenter" width="700"]NEET result 2020 गरीब दूधिए की बेटी बनेगी एमबीबीएस, नीट में 720 में से 638 अंक किए प्राप्त[/caption] वहीं सुशीला के चाचा राजेश ने बताया कि आज पूरा सैक्टर सुशीला अपने परिवार का सदस्य मानते हुए उसकी उपलब्धि पर गर्व कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज एमबीबीएस करने के लिए लोग करोड़ों रूपये खर्च कर देते हैं, जबकि सुशीला ने यह तोहफा फ्री में दिया है।


Top News view more...

Latest News view more...