Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

माइनिंग विभाग की कार्रवाई से हड़कंप, पत्थरों से भरे 200 ट्रक छोड़कर भागे ड्राइवर!

Written by  Arvind Kumar -- December 09th 2019 10:04 AM -- Updated: December 09th 2019 10:08 AM
माइनिंग विभाग की कार्रवाई से हड़कंप, पत्थरों से भरे 200 ट्रक छोड़कर भागे ड्राइवर!

माइनिंग विभाग की कार्रवाई से हड़कंप, पत्थरों से भरे 200 ट्रक छोड़कर भागे ड्राइवर!

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) अवैध माइनिंग को लेकर विपक्ष द्वारा घेरने के बाद सरकार के आदेश पर माइनिंग विभाग ने बड़ी कार्रवाई खनन माफियाओं के खिलाफ शुरू कर दी है। साउथ हरियाणा के माइनिंग डीएसपी प्रितपाल सिंह के नेतृत्व में माइनिंग, आरटीए और पुलिस ने संयुक्त अभियान इन माफियाओं के खिलाफ छेड़ दिया है। गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर इस कार्रवाई के चलते 200 से भी ज्यादा पत्थरों से भरे ओवरलोड ट्रकों को सड़क पर ही छोड़कर ड्राइवर फरार हो गए हैं! [caption id="attachment_367566" align="aligncenter" width="700"]Mining DSP 2 माइनिंग विभाग की कार्रवाई से हड़कंप, पत्थरों से भरे 200 ट्रक छोड़कर भागे ड्राइवर![/caption] वहीं माइनिंग की टीम ने पाली चौकी पर नाकेबंदी कर अपना पहरा जमा दिया है। डीएसपी प्रितपाल सिंह का साफ शब्दों में कहना है कि किसी भी गाड़ी को बख्शा नहीं जाएगा और जब तक गाड़ियां सड़क पर खड़ी रहेंगी वह भी मौके पर ही मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अवैध खनन बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह अभियान लगातार जारी रहेगा। यह भी पढ़ें: विधायक कृष्ण मिढ़ा ने निर्माणाधीन अटल पार्क पर मारा छापा, भरवाए सैंपल ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...