Advertisment

खनन रोकने गए कर्मचारियों को माइनिंग माफिया ने बंधक बनाकर पीटा

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
खनन रोकने गए कर्मचारियों को माइनिंग माफिया ने बंधक बनाकर पीटा
Advertisment
यमुनानगर। (तिलक भारद्वाज) यमुनानगर में माइनिंग माफिया के हौंसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब इन्हें रोकने का काम करने वाले कर्मचारियों को भी इनके गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है। थाना छछरौली के गनौली से कुछ ऐसा ही मामले सामने आया है, जहां खनन माफिया को रोकने गए कर्मचारियों को माफिया ने बंधक बनाकर पीट दिया। पुलिस ने इन्हें जैसे-तैसे छुड़वा तो लिया लेकिन पुलिस को भी माफिया के गुस्से का शिकार होना पड़ा। खनन माफिया ने पुलिस को भी घर के अंदर दाखिल नहीं होने दिया और पुलिस पर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया।publive-image फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। पुलिस आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कह रही है लेकिन सवाल उठता है कि माफिया के हौंसले दिन प्रतिदिन कैसे बढ़ते जा रहे हैं। इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें खनन माफिया ने आम आदमी से लेकर पुलिस तक पर हमले किए हैं। यह भी पढ़ें : बदमाशों ने गोलियों से भूना युवक, वारदात के बाद कार छोड़ स्कूटी में भागे-
illegal-mining crime-news yamunanagar-news mining-mafia-beats-officials mining-mafia reality-check official-beaten
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment