Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस पर बड़ी कार्रवाई, ऐप्स, वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक

Written by  Vinod Kumar -- February 22nd 2022 02:28 PM -- Updated: February 22nd 2022 02:31 PM
आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस पर बड़ी कार्रवाई, ऐप्स, वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक

आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस पर बड़ी कार्रवाई, ऐप्स, वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक

केंद्र सरकार ने आतंकी खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (Sikh for Justice) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) ने सिख फॉर जस्टिस के साथ घनिष्ठ संबंध रखने वाले ‘पंजाब पॉलिटिक्स टीवी’ के ऐप्स, वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है। सरकार ने जानकारी दी है कि खुफिया इनपुट से जानकारी मिली है कि यह चैनल पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान शांति व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए ऑनलाइन मीडिया का उपयोग करने का प्रयास कर रहा था। इसके बाद सरकार ने ‘पंजाब पॉलिटिक्स टीवी’ के डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म को ब्लॉक करने का निर्णय लिया था। सूचना प्रसारण मंत्रालय ने दावा किया कि अवरुद्ध ऐप्स, वेबसाइट और सोशल मीडिया खातों की सामग्री में सांप्रदायिक वैमनस्य और अलगाववाद को भड़काने की क्षमता है और भारत की संप्रभुता और अखंडता, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए हानिकारक पाए गए। इससे पहले 18 फरवरी को ‘सिख फॉर जस्टिस’ के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर पंजाबी सिंह और एक्टर दीप सिद्धू की मौत को राजनीतिक हत्या बताया था। वीडियो में उसने आरोप लगाया था कि दीप सिद्धू की हत्या भारत सरकार ने कराई है। इसके बाद खुफिया एजेंसियां हरकत में आ गई थी। खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत पन्नू के फेसबुक वीडियो के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया था। Ministry of Information and Broadcasting blocked social media accounts of Sikhs for Justice बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान ‘सिख फॉर जस्टिस’ का नाम काफी चर्चा में रहा था। इस संगठन की नींव साल 2007 में अमेरिका में रखी गई थी। SFJ का मुख्य एजेंडा पंजाब में अलग से खालिस्तान बनाने का है। अमेरिका में वकील और पंजाब यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई कर चुका गुरपतवंत सिंह पन्नू इस संगठन का मुख्य चेहरा है। ये संगठन पिछले कई दिनों से पंजाब की जनता को भड़काने का काम करता रहता है और सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो डालता रहता है। गणतंत्र दिवस से पहले भी पन्नू ने हिंसा की धमकी दी थी। पन्नू ने कहा था कि अगर कोई हिंसा होती है तो उसके लिए भारत सरकार ही जिम्मेदार होगी। पन्नू ने हिमाचल समेत पंजाब में तिरंगा ना फहराने की धमकी दी थी।


Top News view more...

Latest News view more...