
नई दिल्ली। देश के अस्पताल इस वक्त विकट परिस्थितियों से गुजर रहे हैं। कुछ राज्यों के अस्पतालों में बिस्तरों के साथ-साथ ऑक्सीजन की भारी कमी है। जिसके लिए फंडरेजिंग कैंपन शुरू किया गया है। Democracy People Foundation ने देश भर के अस्पतालों को ऑक्सीजन Concentrators तत्काल उपलब्ध करवाने के लिए एक मिशन शुरू किया है।
संस्था के फाउंडर राहुल अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने कुछ राशि जुटा ली है लेकिन अभी उन्हें 2.5 करोड़ रुपये की जरूरत है और इसके लिए क्राउड फंडिंग की ताकत को समझते हुए ketto.org पर एक फंड रेज का कैंपन शुरू किया है। इसके तहत अभी तक साढ़े तीन करोड़ रुपए इकट्ठे कर लिए गए हैं।
बहरहाल इस फंडरेजिंग कैंपन को लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है। लोग बढ़ चढ़ कर ऑक्सीजन मिशन के लिए डोनेट कर रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही देश में ऑक्सीजन की किल्लत दूर होगी।
यह भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण अस्थाई रूप से निलंबित
यह भी पढ़ें- चिकित्सक के परामर्श के बिना नहीं मिलेगा रेमडेसिविर इंजेक्शन
उल्लेखनीय है कि बीती रात दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 20 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। अस्पताल के डॉक्टर डीके बलूजा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की कमी के कारण बीती रात हमने 20 मरीजों को खो दिया।