Advertisment

वैक्सीन की कमी नहीं, केंद्र ने कहा- राज्यों के पास इस समय 1 करोड़ खुराक का भंडार मौजूद

author-image
Arvind Kumar
New Update
वैक्सीन की कमी नहीं, केंद्र ने कहा- राज्यों के पास इस समय 1 करोड़ खुराक का भंडार मौजूद
Advertisment
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस पर नियंत्रण पाने के लिए व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान चल रहा है। इस बीच कई राज्य वैक्सीन की कमी का हवाला देकर अपने टीकाकरण केंद्रों को बंद कर रहे हैं। लेकिन केंद्र सरकार के मुताबिक राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के पास इस समय कोविड रोधी टीके की एक करोड़ से अधिक (1,06,19,892) खुराक उपलब्ध है, जिसका इस्तेमाल किया जाना है। केंद्र ने बताया कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अगले 3 दिनों में 57 लाख से अधिक (57,70,000) अतिरिक्त ख़ुराकें उपलब्ध कराई जाएंगी। publive-image वैक्सीन की कमी नहीं, केंद्र ने कहा- राज्यों के पास इस समय 1 करोड़ खुराक का भंडार मौजूद हाल ही में मीडिया में महाराष्ट्र राज्य सरकार के कुछ सरकारी अधिकारियों के हवाले से खबरें आ रही थीं कि राज्य में टीके समाप्त हो गये हैं, जिससे टीकाकरण अभियान पर विपरीत असर पड़ रहा है। यह स्पष्ट किया गया है कि महाराष्ट्र को 28 अप्रैल, 2021 की सुबह 8 बजे तक 1,58,62,470 टीके उपलब्ध कराये गए। इसमें से 1,53,56,151 टीके लाभार्थियों को लगाए गए हैं जिसमें (0.22%) टीकों की बर्बादी भी शामिल है। महाराष्ट्र के पास अभी भी टीके की 5,06,319 खुराक उपलब्ध हैं जिन्हें पात्र लोगों को लगाया जाना है।
Advertisment
publive-image वहीं भारत सरकार ने अब तक राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड रोधी टीके की लगभग 16 करोड़ (15,95,96,140) ख़ुराकें निःशुल्क उपलब्ध कराई हैं। इसमें से बर्बादी सहित 14,89,76,248 ख़ुराकों का उपयोग किया जा चुका है। Coronavirus India Updates: 3.79 lakh new Covid-19 cases, 3,645 deaths ਭਾਰਤ 'ਚ ਪਿਛਲੇ 24 ਘੰਟਿਆਂ ਦੌਰਾਨ 3.79 ਲੱਖ ਤੋਂ ਵੱਧ ਮਿਲੇ ਕੋਰੋਨਾ ਦੇ ਨਵੇਂ ਮਰੀਜ਼ , 3646 ਮੌਤਾਂ यह भी पढ़ें
Advertisment
अगले दो दिन में अमेरिका से आएंगे 600 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार बनाएगी ऑक्सीजन नियंत्रण कक्ष, यह होगा काम Serum Institute reduces COVISHIELD price for Statesबता दें कि 1 मई, 2021 से कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण को और प्रभावी तथा उदार स्वरूप में देश भर में क्रियान्वित किया जाएगा। इस चरण के अंतर्गत जिस आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण का पात्र बनाया गया है, उनके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आज (28 अप्रैल, 2021) शाम 4 बजे से शुरू हो गई है। लाभार्थी कोविन पोर्टल (cowin.gov.in) या आरोग्य सेतु ऐप पर टीकाकरण के लिए स्वतः पंजीकरण करा सकते हैं। -
corona-vaccination covid19-pandemic-india-updates corona-vaccine-shortage vaccine-stock-in-states
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment