Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

शहर के साथ-साथ गांव में बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप, टिटौली गांव में 150 से ज्यादा ग्रामीण संक्रमित

Written by  Arvind Kumar -- May 08th 2021 09:55 AM
शहर के साथ-साथ गांव में बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप, टिटौली गांव में 150 से ज्यादा ग्रामीण संक्रमित

शहर के साथ-साथ गांव में बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप, टिटौली गांव में 150 से ज्यादा ग्रामीण संक्रमित

रोहतक। (अंकुर सैनी) कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर के साथ - साथ अब गांव में भी संक्रमण फैलना शुरू हो गया है। रोहतक के कई गांव कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, मौत का आंकड़ा भी चौंकाने वाला है। दरअसल, कोरोना की शुरुआती लहर में संक्रमण जिले के कुछ हिस्सों में फैल रहा था। मगर धीरे - धीरे कोरोना के केस गांव में भी पाए जाने लगे। स्वास्थ्य विभाग भी इस बात को स्वीकार कर रहा है कि अब कोरोना का खतरा गांव में ज्यादा बढ़ गया है। रोहतक से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित टिटौली गांव सबसे ज्यादा कोरोना की चपेट में हैं। पिछले दो सप्ताह में लगभग 35 से ज्यादा लोगों की संदिग्ध मौत हो चुकी है। हालांकि, सीएमओ अनिल बिरला के अनुसार सिर्फ 5 मौतें कोरोना से हैं। उनका कहना है कि कुछ लोग पहले ही बीमारी से जूझ रहे थे और कुछ लोगों में कोरोना के लक्षण जरूर थे। चूंकि, मृतकों की सैंपलिंग नहीं हुई थी तो यह कहना उचित नहीं होगा की उनकी मौत कोरोना से हुई है। सीएमओ की माने तो स्वास्थ्य विभाग ने अब गांव में लोगों की सैंपलिंग बढ़ा दी है। यह भी पढ़ें- कोविड आइसोलेशन वार्ड से नदारद मिले 17 डॉक्टर, दर्ज होगी FIR यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए आगे आई हरियाणा पुलिस सीएमओ अनिल बिरला ने बताया कि लोग सैंपलिंग के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। लोग मानने को तैयार नहीं हैं की उनमें संक्रमण हो सकता है। ग्रामीण जांच करवाने से कतरा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा लगभग 500 संदिग्ध लोगों की जांच की गई थी जिसमें से 30 प्रतिशत लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। आंकड़ों की बात करें तो पिछले एक सप्ताह में 572 लोगों में से 153 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। खैर, इसके अलावा भी कई गांव ऐसे हैं जिनमें स्थिति गंभीर होती जा रही है। गांव घिलौड़ कलां में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग मौत के कारणों की जांच में जुटा हुआ है। गांव घिलौड़ में मात्र 15 लोग सैंपलिंग के लिए आगे आए जिसमें से 8 ग्रामीणों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। यह आंकड़ा काफी है इस बात को साबित करने के लिए कि गांव भी अब कोरोना से अछूते नहीं हैं। ग्रामीणों में ज्यादा संख्या में संक्रमण पाए जाने के बाद कुछ गांव को कंटेनमेंट जोन भी घोषित किया गया है। रोहतक बीडीपीओ राजपाल चहल ने भी कहा कि गांव में रेट ऑफ इनफेशन बढ़ा है। उन्होंने बताया कि गांव टिटौली, भगवतीपुर, मोंगान, घिलौड़ कलां में स्थित काफी गंभीर है। साथ ही तीन गांव को कंटेनमेंट जोन बनाकर सील किया गया है जिसमें टिटौली, घिलौड़ कलां व भगवतीपुर शामिल है। डीसी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गांव में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। लोगों को सैंपलिंग के लिए आगे आने को कहा जा रहा है परंतु लोग सहयोग नहीं कर रहे। प्रशासन की ओर से रोजाना मुनादी भी करवाई जा रही है। ग्रामीण पॉजिटिव पाए जाने के बाद सेनिटाइजेशन के साथ - साथ सैंपलिंग भी करवाई जा रही है। प्रशासन द्वारा एक टीम का भी गठन किया गया है जो कोरोना के रोकथाम के लिए लोगों को प्रेरित करने के साथ - साथ गांव पर विशेष ध्यान देगी।


Top News view more...

Latest News view more...