Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

केंद्र ने राज्यों को 21.80 करोड़ से ज्यादा कोविड वैक्सीन की खुराक कराई मुहैया

Written by  Arvind Kumar -- May 24th 2021 03:25 PM -- Updated: May 24th 2021 03:31 PM
केंद्र ने राज्यों को 21.80 करोड़ से ज्यादा कोविड वैक्सीन की खुराक कराई मुहैया

केंद्र ने राज्यों को 21.80 करोड़ से ज्यादा कोविड वैक्सीन की खुराक कराई मुहैया

नई दिल्ली। देश भर में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत भारत सरकार सभी राज्यों और केंद्र-शासित राज्यों को मुफ्त में वैक्सीन मुहैया करवा रही है। इसके अलावा भारत सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सीधे तौर पर वैक्सीन खरीदने में भी मदद कर रही है। 'टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट' की रणनीति और उचित कोविड व्यवहार के साथ-साथ टीकाकरण भी भारत सरकार की कोविड महामारी के नियंत्रण और प्रबंधन की रणनीति का अहम हिस्सा है। कोविड-19 टीकाकरण की रणनीति 'उदारीकृत और त्वरित चरण-3' का कार्यान्वयन 1 मई 2021 से शुरू हो गया है। इस रणनीति के तहत, हर महीने किसी भी निर्माता की कुल सेंट्रल ड्रग्स लैबरेट्री (सीडीएल) द्वारा स्वीकृत वैक्सीन खुराक का 50 प्रतिशत भारत सरकार द्वारा खरीदा जाएगा। सरकार इन खुराकों को राज्य सरकारों को पूरी तरह से मुफ्त में उपलब्ध कराना जारी रखेगी जैसा कि पहले किया जा रहा था। Indians’ travelling abroad may be hit as Covaxin not on WHO vaccine listयह भी पढ़ें: हरियाणा में एक बार फिर 1 हफ्ते के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन

Indians’ travelling abroad may be hit as Covaxin not on WHO vaccine listभारत सरकार ने अब तक राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों को 21.80 करोड़ से अधिक टीके की खुराक (21,80,51,890) नि:शुल्क श्रेणी और राज्य द्वारा सीधी खरीद श्रेणी के माध्यम से प्रदान की है। 23 मई 2021 तक 20,00,08,875 खुराक की कुल खपत हुई है जिसे इस दिन तक औसत के आधार पर निकाला गया है और इसमें अपव्यय हुईं खुराक भी शामिल हैं। यह आंकड़ा आज सुबह (24 मई) 8 बजे तक का है। WHO worried about uncontrolled corona in India, said – second year of epidemic is fatal for the world1.80 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन खुराक (1,80,43,015) अभी भी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं जिन्हें अभी लगाया जाना बाकी है। इसके अलावा, 48 लाख (48,00,650) से अधिक वैक्सीन खुराक पाइपलाइन में हैं और अगले 3 दिनों के भीतर राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को प्राप्त होंगी।

Top News view more...

Latest News view more...