Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

एक दिन में कोरोना के 40 हजार से ज्यादा नए मामले, 422 की मौत

Written by  Arvind Kumar -- August 02nd 2021 10:02 AM
एक दिन में कोरोना के 40 हजार से ज्यादा नए मामले, 422 की मौत

एक दिन में कोरोना के 40 हजार से ज्यादा नए मामले, 422 की मौत

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 40,134 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 36,946 रिकवरी हुईं और 422 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। देश में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4,13,718 रह गई है। 3,08,57,467 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। वहीं अब तक कोरोना के कारण 4,24,773 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। The national coronavirus recovery rate improved to 97.39 per cent. इस बीच वैक्सीनेशन अभियान भी जारी है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 17,06,598 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 47,22,23,639 हो गया है। जल्दी ही बच्चों की वैक्सीन को भी मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इस वैक्सीन का ट्रायल अंतिम चरण में पहुंच चुका है। Coronavirus: 10 states show upsurge in daily new cases of Covid-19यह भी पढ़ें- बायोगैस प्लांट स्थापित करने के लिए मिल रही सब्सिडी यह भी पढ़ें- बिजली दरों में कटौती का फैसला ऐतिहासिक: रणजीत सिंह चौटाला Coronavirus: Delta variant is infecting fully-vaccinated people, says reportकोरोना के मामलों का वक्त पर पता लगाने के लिए टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है। भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14,28,984 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 46,96,45,494 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।


Top News view more...

Latest News view more...