Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

मंडी के नागचला में हवाई अड्डा विकसित करने के लिए MoU साइन

Written by  Arvind Kumar -- January 16th 2020 11:20 AM
मंडी के नागचला में हवाई अड्डा विकसित करने के लिए MoU साइन

मंडी के नागचला में हवाई अड्डा विकसित करने के लिए MoU साइन

मंडी। मंडी जिले के नागचला में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा विकसित करने के लिए आज नई दिल्ली में हिमाचल प्रदेश सरकार और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। हिमाचल सरकार की ओर से पर्यटन और नागरिक विमानन युनूस जबकि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से कार्यकारी निदेशक, योजना एच.एस बलहाड़ा ने प्राधिकरण के अध्यक्ष अरविंद सिंह की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। [caption id="attachment_380096" align="aligncenter" width="700"]MoU signed for development of airport at Nagchala मंडी के नागचला में हवाई अड्डा विकसित करने के लिए MoU साइन[/caption] नागचला में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा का विकास संयुक्त उद्यम कम्पनी (जेवीसी) के माध्यम से किया जाएगा जिसमें भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का 51 प्रतिशत हिस्सा होगा जबकि 49 प्रतिशत राज्य सरकार या इसकी नामित एजेंसी के पास होगा। जेवीसी प्रारूप, वित्त, निर्माण, व्यावसायिक नागरिक विमानन के लिए हवाई अड्डा परियोजना को पूरा करने, रखरखाव, हवाई अड्डे के संचालन और प्रबंधन के कार्य करेगी। राज्य सरकार इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण करेगी और जेवीसी को हस्तांतरित करेगी। यह भी पढ़ें : डीजीपी ने सीआईडी द्वारा विकसित सुरक्षा एप्लीकेशन की लॉन्च

---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...