Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

हाईकोर्ट के आदेश के बाद हरकत में नगर निगम, 103 प्लॉटों को किया सील

Written by  Arvind Kumar -- February 12th 2019 09:44 AM -- Updated: February 12th 2019 09:48 AM
हाईकोर्ट के आदेश के बाद हरकत में नगर निगम, 103 प्लॉटों को किया सील

हाईकोर्ट के आदेश के बाद हरकत में नगर निगम, 103 प्लॉटों को किया सील

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) सेक्टर 11 और 12 के डिवाइडिंग रोड पर हाईकोर्ट के आदेशों के बाद आखिरकार नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की जिसमें लगभग 103 प्लॉटों को सील किया गया। साथ ही साथ इनेलो के जिला कार्यालय को भी नहीं छोड़ा गया और उसे भी सील किया गया। इसके अलावा अवैध तरीके से चल रहे कई होटलों को भी तोड़ा गया। [caption id="attachment_254923" align="aligncenter" width="448"]Sealing Work हाईकोर्ट के आदेश के बाद हरकत में नगर निगम, 103 प्लॉटों को किया सील[/caption] हाईकोर्ट के आदेश के बाद हरकत में नगर निगम, 103 प्लॉटों को किया सीलइस मौके पर विपक्षी पार्टी के नेताओं के द्वारा बहसबाजी और विरोध भी किया गया लेकिन भारी पुलिस बल के चलते उनकी एक ना चली। [caption id="attachment_254922" align="aligncenter" width="448"]Duty Magistrate 'हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम ने की कार्रवाई'[/caption] मौके पर मौजूद ड्यूटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार की माने तो रिहायशी इलाको में कमर्शियल गतिविधियां की जा रही थीं। जिस पर संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने इन्हें सील करने का आदेश दिया था। उसी के चलते आज सीलिंग की जा रही है। उन्होंने बताया की आगामी 15 तारीख को इस सीलिंग की रिपोर्ट हाईकोर्ट में दी जानी है। यह भी पढ़ेंहरियाणा के किसानों ने पीएम मोदी को भेजे 17-17 रुपए के चैक


Top News view more...

Latest News view more...