Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

हरी चुनरी चौपाल में बोलीं नैना चौटाला, आज भी बेटों की संख्या है बेटियों से ज्यादा

Written by  Arvind Kumar -- March 12th 2019 11:33 AM -- Updated: March 12th 2019 04:31 PM
हरी चुनरी चौपाल में बोलीं नैना चौटाला, आज भी बेटों की संख्या है बेटियों से ज्यादा

हरी चुनरी चौपाल में बोलीं नैना चौटाला, आज भी बेटों की संख्या है बेटियों से ज्यादा

महेंद्रगढ़। (मोहिंदर भारती) जननायक जनता पार्टी के 31वें हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम के तहत महेंद्रगढ़ जिले के गांव पालड़ी पनिहारा पहुंची नैना चौटाला ने कहा कि बिगड़ते लिंगानुपात को सुधारने में सरकार पूरी तरह से विफल रही है क्योंकि आज भी प्रदेश में बेटों की संख्या बेटियों से ज़्यादा है। [caption id="attachment_268279" align="aligncenter" width="700"]Naina Chautala नैना चौटाला का कहना है कि सरकार के लिंगानुपात सुधार के दावे झूठे साबित हुए हैं[/caption] नैना चौटाला ने आने वाले लोकसभा चुनाव में जेजेपी के अच्छे प्रदर्शन की बात कही। नैना ने बताया कि गठबंधन व टिकटों को लेकर हमने एक कमेटी बनाई है। [caption id="attachment_268278" align="aligncenter" width="700"]Naina Chautala हरी चुनरी चौपाल में पहुंची महिलाएं[/caption] उन्होंने कहा कि प्रदेश में JJP की सरकार बनने पर युवाओं को रोज़गार व शहीदों के परिवारों को अतिरिक्त लाभ दिया गया। यह भी पढ़ेंकार्यकर्ताओं को लेकर इनेलो-जेजेपी में रस्साकशी का खेल (Video)


Top News view more...

Latest News view more...