Wed, Dec 11, 2024
Whatsapp

आर्यन खान ड्रग केस के मुख्य गवाह प्रभाकर सेल की मौत, समीर वानखेड़े पर लगाया था रिश्वत मांगने का आरोप

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- April 02nd 2022 10:59 AM -- Updated: April 02nd 2022 11:01 AM
आर्यन खान ड्रग केस के मुख्य गवाह प्रभाकर सेल की मौत, समीर वानखेड़े पर लगाया था रिश्वत मांगने का आरोप

आर्यन खान ड्रग केस के मुख्य गवाह प्रभाकर सेल की मौत, समीर वानखेड़े पर लगाया था रिश्वत मांगने का आरोप

कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद सुर्खियों में आए पंच प्रभाकर सेल की मौत हो गई है। उनके वकील तुषार खंडारे के अनुसार, कल चेंबूर के माहुल इलाके में उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। प्रभाकर सेल का पार्थिव शरीर आज सुबह 11 बजे अंधेरी स्थित उनके घर लाया जाएगा। वहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। गौरतलब है कि, प्रभाकर सेल (prabhakar sail dead) एनसीबी की गवाह किरण गोसावी का बॉडीगार्ड था। ड्रग केस को लेकर उसने दावा किया था कि, गोसावी ने क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद एक शख्स से 50 लाख रुपये लिए थे। सेल मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में एक स्वतंत्र गवाह था, प्रभाकर सेल ने ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर 25 करोड़ रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। इसके बाद एनसीबी सवालों के घेरे में आ गई थी और समीर वानखेड़े को इस केस से भी हाथ धोना पड़ा था। दिलचस्‍प है कि प्रभाकर की मौत ऐसे वक्‍त हुई, जब एक दिन पहले ही कोर्ट ने एनसीबी को मामले में चार्जशीट नहीं दायर करने के लिए फटकार लगाई।   पिछले साल हुई थी आर्यन की गिरफ्तारी एनसीबी ने पिछले साल कॉर्डेलिया क्रूज शिप पर छापेमारी की थी। उस वक्‍त शिप पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी मौजूद थे और जैसे ही ये खबर सामने आई, पूरे देश में हलचल मच गई थी। 2 अक्टूबर को हुई छापेमारी के बाद आर्यन को तत्‍काल 7 अन्‍य आरोपियों के साथ ड्रग पार्टी करने के जुर्म में हिरासत में लिया गया था। अगले दिन एनसीबी ने उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें न्‍याय‍िक हिरासत में आर्थर रोड जेल में डाल दिया गया था। NCB,Cordelia cruise drug case, Aryan Khan drug case, Prabhakar Sail, Prabhakar Sail death आर्यन खान करीब 28 दिनों तक जेल की सलाखों के पीछे रहा था। इस दौरान इस केस में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे थे। इसी दौरान आर्यन की एक सेल्फी वायरल हुई थी, जिसे केपी गोसावी ने खींची थी। ये फोटो देखते ही देखते वायरल हो गई थी और इस पर बहस भी छिड़ गई थी। इसके बाद गोसावी रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया था, लेकिन तभी प्रभाकर सेल सामने आया। उसने दावा किया कि वह केपी गोसावी का पर्सनल बॉडीगार्ड है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK