Thu, Apr 18, 2024
Whatsapp

खुलासा, दुष्कर्म के ज्यादातर मामलों में जानने वाले ही होते हैं आरोपी

Written by  Arvind Kumar -- October 22nd 2019 06:00 PM -- Updated: October 22nd 2019 06:01 PM
खुलासा, दुष्कर्म के ज्यादातर मामलों में जानने वाले ही होते हैं आरोपी

खुलासा, दुष्कर्म के ज्यादातर मामलों में जानने वाले ही होते हैं आरोपी

नई दिल्ली। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों से पता चला है कि साल 2017 में भारत में 32,559 बलात्कार के मामले रिपोर्ट हुए और इन मामलो में से 93.1 फीसदी मामलों में आरोपी, पीड़ित को जानने वाले ही निकले। हालांकि साल 2017 में साल 2015 के मुकाबले ऐसे मामले में 2 फीसदी की कमी आई है। [caption id="attachment_352479" align="aligncenter" width="700"]NCRB खुलासा, दुष्कर्म के ज्यादातर मामलों में जानने वाले ही होते हैं आरोपी[/caption] रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे 30,299 मामलों में से 3,155 में आरोपी पीड़ित के परिवार के सदस्य थे। बलात्कार के ज्यादातर मामले पारिवारिक मित्र, नौकरी देने वाले, पड़ोसी या अन्य ज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ थे। 10,553 मामलों में आरोपियों में दोस्त, ऑनलाइन दोस्त, लिव-इन पार्टनर या पीड़ितों के पूर्व पति थे। यह भी पढ़ें : डेरा समर्थक बोले- राम रहीम को जेल में दी जा रही प्रताड़ना, जान का खतरा ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...