Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

सीएम के घर पहुंचे नीरज चोपड़ा, मनोहर लाल बोले- बहुत ही गौरवपूर्ण क्षण

Written by  Arvind Kumar -- August 18th 2021 10:45 AM -- Updated: August 18th 2021 10:53 AM
सीएम के घर पहुंचे नीरज चोपड़ा, मनोहर लाल बोले- बहुत ही गौरवपूर्ण क्षण

सीएम के घर पहुंचे नीरज चोपड़ा, मनोहर लाल बोले- बहुत ही गौरवपूर्ण क्षण

चंडीगढ़। ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से उनके आवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत ही गौरवपूर्ण क्षण है, नीरज चोपड़ा के साथ मुलाकात हुई है। उन्होंने भारत का गौरव बढ़ाया है। भारत को टेली में 48 वां स्थान नीरज चोपडा के गोल्ड मेडल की वजह से मिला, लेकिन अभी भी हम संतुष्ट नहीं हैं। अभी खेलों में बहुत कुछ करना बाकी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मैं आज सोनीपत में हॉकी खिलाड़ी सुमित और उसके खिलाड़ी रवी दहिया के घर भी उनसे मिलने जाऊंगा। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि नीरज चोपड़ा को एक्सीलेंस सेंटर ऑफ स्पोर्ट्स के मुखिया के तौर पर ऑफर की गई है। इससे हरियाणा में एथलेटिक्स के लिए अच्छा माहौल बनेगा।

नीरज चोपड़ा ने कहा कि मैं इस बारे में आर्मी में बात करूंगा क्योंकि मैं आर्मी में हूं लेकिन मेरे पास सोचने के लिए बहुत समय है और कोशिश रहेगी कि हरियाणा में अच्छे एथलीट पैदा हो और उनके लिए हम काम कर सके। साथ ही नीरज चोपड़ा ने कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी की बात भी कही। हंसी मजाक में उन्होंने चूरमे के फेमस होने पर भी कहा कि अब अब देशभर में चूरमा पसंद किया जा रहा है।

Top News view more...

Latest News view more...