Advertisment

प्रदूषित वायु को साफ करने के लिए नया यंत्र विकसित, ये हैं खासियतें

author-image
Arvind Kumar
New Update
प्रदूषित वायु को साफ करने के लिए नया यंत्र विकसित, ये हैं खासियतें
Advertisment
नई दिल्ली। वायु प्रदूषण आज एक जटिल और गंभीर समस्या है, जो स्वास्थ्य परघातक प्रहार कर रहा है। इनडोर और आउटडोर दोनों ही प्रकार केवायु प्रदूषण, भारत में हो रही मौतों के प्रमुख कारणों में से एक हैं। वायु प्रदूषण को कम करने की दिशा में निरंतर काम किया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप आज हमारे पास कई ऐसे एयर प्यूरीफायर उपलब्ध हैं, जो इनडोर वायु प्रदूषण को कम करते हैं। वहीं,
Advertisment
आउटडोर वायु प्रदूषण को कम करने की दिशा में दुर्गापुर स्थित वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) से संबद्ध केन्द्रीय मैकेनिकल इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान (सीएमईआरआई) ने एक वायु-शोधकयंत्र (एयर प्यूरीफायर) विकसित किया है। Outdoor Air Purifier प्रदूषित वायु को साफ करने के लिए नया यंत्र विकसित, ये हैं खासियतें सीएसआईआर-सीएमईआरआई के निदेशक प्रोफेसर डॉ हरीश हिरानी ने बताया कि “यह एयर प्यूरीफायर पाँच मीटर की परिधि में हवा को स्वच्छ करने में सक्षम है। यह हवा में मौजूद प्रदूषक तत्वों को 50 प्रतिशत तक कम कर सकता है। यदि किसी समय विशेष पर वायु प्रदूषण को कम करना है, तो इसके लिए इसमें टाइमर का विकल्प उपलब्ध है। इस एयर प्यूरीफायर की लागत भी बेहद कम है।” publive-imageउन्होंने बताया कि इसे तैयार करने में 25 से 30 हजार रुपये का खर्च आ सकता है, जो इस पर निर्भर करता है कि आप इस प्यूरीफायर की बॉडी के लिए स्टील या प्लास्टिक में से किसका चयन करते हैं। इसका संचालन सौर ऊर्जा के माध्यम से भी किया जा सकता है। वहीं, इसे सड़क के किनारे भी स्थापित किया जा सकता है, जिससे वाहनों द्वारा हो रहे प्रदूषण को कम करने में मदद मिलसकतीहै।
Advertisment
publive-image Outdoor Air Purifier प्रदूषित वायु को साफ करने के लिए नया यंत्र विकसित, ये हैं खासियतें हाल में, इस आउटडोर एयर प्यूरीफायर को संस्थान परिसर में स्थापित किया गया है।­ इस अवसर पर मौजूद सूक्ष्म, मध्यम एवं लघु उद्योग(एमएसएमई) विकास संस्थान, दुर्गापुर के संयुक्त निदेशकप्रदीप कुमार दास ने अनुसंधान के क्षेत्र में सीएसआईआर-सीएमईआरआई के योगदान को सराहनीय बताया है। उन्होंने आउटडोर एयर प्यूरीफायर को नवीन और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बतातेहुएसंस्थान के तकनीकी विकास और नवाचार के साथ परस्पर लाभ के लिए सूक्ष्म, मध्यम एवं लघु उद्योगों से इसदिशामेंआगे आने का अनुरोध किया है। publive-image यह भी पढ़ें- 
Advertisment
सेना भर्ती हुई रद्द, हजारों युवाओं का सपना टूटा यह भी पढ़ें- सुरजेवाला बोले- TGT इंग्लिश की भर्ती रद्द करना प्रदेश के युवाओं के साथ बड़ा धोखा Outdoor Air Purifier प्रदूषित वायु को साफ करने के लिए नया यंत्र विकसित, ये हैं खासियतें सीएमईआरआई के निदेशक प्रोफेसर डॉ हरीश हिरानी ने बताया कि यह आउटडोर एयर प्यूरीफायर कई मापदंडों पर पश्चिम बंगाल में अपनी तरह का पहला उत्पाद है। उन्होंने कहा कि यह एयर प्यूरीफायर कुछ महीने पहले विकसित कर लिया गया था और इस पर कई प्रयोग चल रहे थे। -
air-pollution pollution-control-board air-purifier outdoor-air-purifier
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment