Advertisment

हिमाचल में जल्द लग सकती हैं नई बंदिशें, सीएम ने दिए संकेत

author-image
Arvind Kumar
New Update
हिमाचल में जल्द लग सकती हैं नई बंदिशें, सीएम ने दिए संकेत
Advertisment
शिमला। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हिमाचल में जल्द ही नई बंदिशें लगाई जा सकती हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसके संकेत दे दिए हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने हाल ही में तीन जिलों का दौरा कर कोविड-19 की स्थिति का जायजा लिया है। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को मंत्रिमण्डल की बैठक आयोजित कर कुछ और महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे ताकि प्रदेश में इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। publive-imageयह भी पढ़ें- 
Advertisment
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र यह भी पढ़ें- कुमारी सैलजा बोलीं- हरियाणा में कोरोना संक्रमण से हालात अत्यंत खतरनाक publive-imageइस बीच सरकार ने निर्णय लिया है कि कोविड के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान 1 मई, 2021 तक बन्द रहेंगे। इस दौरान स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के अध्यापकों को भी अवकाश रहेगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि फील्ड के क्रियाशील स्टाफ के स्थानांतरणों पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा।
Advertisment
publive-imageमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए राज्य के विभिन्न अस्पतालों में बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने पर विशेषतौर पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने ऑक्सीजन और मेडिकल स्टाफ की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित बनाने के लिए भी प्रभावी कदम उठाने के लिए कहा। publive-imageउन्होंने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण अभियान को तेजी प्रदान की गई है और अभी तक 11.46 लाख लोगों को पहला टीका लगाया जा चुका है। जनसंख्या के अनुपात में प्रदेश टीकाकरण अभियान में देश में सातवें स्थान पर है। -
corona-cases-in-india hindi-latest-news himachal-cm-jairam-thakur new-restrictions-in-himachal
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment