Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

गर्म मौसम में भी अच्छी पैदावार दे सकेगी गेहूं की नई किस्म

Written by  Arvind Kumar -- January 18th 2021 11:35 AM
गर्म मौसम में भी अच्छी पैदावार दे सकेगी गेहूं की नई किस्म

गर्म मौसम में भी अच्छी पैदावार दे सकेगी गेहूं की नई किस्म

नई दिल्ली। हमें जल्दी ही गेहूं की ऐसी किस्म मिल जाएगी जिसकी पैदावार गर्म मौसम से प्रभावित नहीं होगी। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के एक वैज्ञानिक डॉ. विजय गहलोत गेहूं की ऐसी किस्म विकसित करने में जुटे हैं जो गर्म मौसम में भी अच्छी पैदावार दे सके। इसके लिए वह अनुवांशिक रूप से संवर्धित गेहूं की ऐसी किस्म की संभावनाएं तलाश रहे हैं जो गर्म मौसम को सह सके लेकिन उसके डीएनए क्रम में कोई मूल बदलाव ना हो। [caption id="attachment_467054" align="aligncenter" width="700"]Heat-tolerant wheat varieties गर्म मौसम में भी अच्छी पैदावार दे सकेगी गेहूं की नई किस्म[/caption] पालमपुर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन बायो रिसोर्सेज टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिक डॉ. विजय गर्मी सह सकने वाली गेहूं की किस्म में दाने आने के विभिन्न चरणों के दौरान डीएनए मिथाइलेशन की भूमिका का अध्ययन करेंगे। मिथाईलेशन प्रक्रिया एक जैविक प्रक्रिया है जिसमें मिथाइल समूहों को डीएनए के अणुओं के साथ जोड़ा जाता है। [caption id="attachment_467055" align="aligncenter" width="700"]Heat-tolerant wheat varieties गर्म मौसम में भी अच्छी पैदावार दे सकेगी गेहूं की नई किस्म[/caption] उन्होंने इसके लिए एपीजेनामिक मैपिंग प्रकिया अपनाने का प्रस्ताव किया है। यह प्राकृतिक रूप से होने वाले एपीजेनेटिक बदलाव को पहचानने में मदद करेगी। एपीजेनामिक जनरल में हाल में प्रकाशित उनके एक अध्ययन में यह बताया गया है कि किस तरह से गर्म मौसम में गेहूं के सी5 एमटेस जीन में बदलाव देखने को मिलता है। यह भी पढ़ें- कोवैक्सिन फैक्ट शीट, जानिए वैक्सीन लगाने के रिस्क और फायदे? [caption id="attachment_467053" align="aligncenter" width="700"]Heat-tolerant wheat varieties गर्म मौसम में भी अच्छी पैदावार दे सकेगी गेहूं की नई किस्म[/caption] मिथाइलेशन प्रक्रिया के जरिए गेहूं के एक समान जीनों को परिवर्तित रूप में इस्तेमाल करने के उनके अध्ययन से गेहूं की ऐसी किस्म विकसित करने में मदद मिलेगी जो गर्म जलवायु में भी अच्छी पैदावार दे सकेगी। यह भी पढ़ें- आंदोलन को तेजी देने के लिए एकमंच पर आएंगी विपक्षी पार्टियां, जन संसद का होगा आयोजन


Top News view more...

Latest News view more...