Advertisment

मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक मिलने के मामले में "एनकाउंटर स्पेशलिस्ट" सचिन वझे गिरफ्तार

author-image
Arvind Kumar
New Update
मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक मिलने के मामले में "एनकाउंटर स्पेशलिस्ट" सचिन वझे गिरफ्तार
Advertisment
मुंबई। मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के पास खड़ी कार से विस्फोटकों की बरामदगी के मामले में एनआईए ने मुंबई के पुलिस अधिकारी सचिन वझे को गिरफ्तार कर लिया है। सचिन वझे को आज अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा, जहां एनआईए उसकी हिरासत की मांग करेगी।
Advertisment
publive-image NIA arrests Mumbai police officer मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक मिलने के मामले में "एनकाउंटर स्पेशलिस्ट" सचिन वझे गिरफ्तार दरअसल उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर के बाहर विस्फोटकों से लदे वाहन की बरामदगी के मामले में सचिन वझे एनआईए ऑफिस में अपना बयान दर्ज करने पहुंचे थे। जहां कई घंटों की पूछताछ के बाद सचिन वझे को गिरफ्तार कर लिया गया। यह भी पढ़ें- एक अप्रैल से गेहूं की खरीद, फसल का 48 घंटे में मंडी से उठान न होने पर लगेगा जुर्माना  यह भी पढ़ें- 
Advertisment
हिमाचल में 4 नगर निगमों के चुनावों का बजा बिगुल, 7 अप्रैल को मतदान के बाद परिणाम भी NIA arrests Mumbai police officer मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक मिलने के मामले में "एनकाउंटर स्पेशलिस्ट" सचिन वझे गिरफ्तार एनआईए ने कहा कि सचिन वझे को 25 फरवरी को मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक से भरे वाहन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 25 फरवरी को मुकेश अंबानी के घर के पास खड़ी स्कॉर्पियो में कुछ जिलेटिन की छड़ें और एक धमकी भरा पत्र मिला था। publive-image NIA arrests Mumbai police officer मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक मिलने के मामले में "एनकाउंटर स्पेशलिस्ट" सचिन वझे गिरफ्तार गौरतलब है कि "एनकाउंटर स्पेशलिस्ट" सचिन वझे, ठाणे स्थित व्यवसायी मनसुख हिरन की हत्या के मामले में भी आरोपों का सामना कर रहे हैं। मनसुख हिरन को 5 मार्च को ठाणे जिले में एक नाले में मृत पाया गया था। एटीएस इस हत्या मामले की जांच कर रहा है। -
national-investigation-agency-news mukesh-ambani-house-in-mumbai police-officer-sachin-vaze-arrested nia-arrests-mumbai-police-officer
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment