Advertisment

निलंबित DSP दविंदर सिंह के त्राल स्थित निवास पर NIA ने मारा छापा

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
निलंबित DSP दविंदर सिंह के त्राल स्थित निवास पर NIA ने मारा छापा
Advertisment
publive-imageजम्मू कश्मीर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार सुबह जम्मू-कश्मीर पुलिस के निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह के त्राल निवास पर छापा मारा। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि जांच में एजेंसियों के हाथ क्या कुछ लगा है। देविंदर सिंह को 11 जनवरी को आतंकवादियों की सहायता करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद उन्हें पद से निलंबित कर दिया गया। देविंदर सिंह के साथ दो अन्य आतंकियों रफी अहमद राथर व इरफान शफी मीर को काजीगुंड के पास से गिरफ्तार किया गया था।
Advertisment
NIA conducts raid at tral residence of suspended J-K DSP Davinder Singh निलंबित DSP दविंदर सिंह के त्राल स्थित निवास पर NIA ने मारा छापा बता दें कि एनआईए ने 16 जनवरी को गृह मंत्रालय द्वारा निर्देश दिए जाने के बाद दविंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है और इस संबंध में जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी कई बार देविंदर सिंह के घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की जा चुकी है। यह भी पढ़ेंउपनिदेशक कृषि घूस लेते गिरफ्तार, पांच दिन के रिमांड पर भेजा ---PTC NEWS---
Advertisment
-
jammu-kashmir top-news nia-raid national-investigation-agency latest-hindi-news dsp-davinder-singh
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment