Advertisment

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: NIA की बुलंदशहर में छापेमारी, पूछताछ के लिए एक को हिरासत में लिया

author-image
Vinod Kumar
New Update
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: NIA की बुलंदशहर में छापेमारी, पूछताछ के लिए एक को हिरासत में लिया
Advertisment
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच तेजी से जारी है। एनआईए ने उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के खुर्जा में छापेमारी की है। मूसेवाला की हत्या में AK-47 इस्तेमाल की गई थी। अब पुलिस हथियारों के सप्लायर की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि लॉरेंस गैंग को हथियार सप्लाई करने वाले की तलाश में एनआईए ने बुलंदशहर में छापेमारी की है। यहां से NIA एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। पुलिस के सूत्रों के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग को हथियार मुहैया करवाने वाला मुख्य सप्लायर बुलंदशहर जिले के खुर्जा का रहने वाला। छानबीन में सामने आया है कि लॉरेंस गैंग ने खुर्जा के गैंग से AK-47 खरीदी थी, इसके लिए आठ लाख रुपये की कीमत चुकाई गई थी। हथियारों को कुछ दिन तक गाजियाबाद के एक ठिकाने पर भी छिपाकर रखा गया था। publive-image कहा जा रहा है कि यह गैंग पिछले कुछ सालों में लॉरेंस गैंग को 100 से ज्यादा ऑटोमेटिक हथियारों की सप्लाई कर चुका है। इसके अलावा इसने बिश्नोई गैंग के अलावा कई और गैगों को भी हथियारों की सप्लाई की है। NIA शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे खुर्जा के मोहल्ला चौहट्टा में कुर्बान अंसारी के बेटे नदीम के घर पहुंची। जांच एजेंसी ने घर की तलाशी ली और नदीम से पूछताछ करने के बाद उसे अपने साथ ले गई। Sidhu Moosewala murder: Mansa court extends Lawrence Bishnoi’s police custody कौन है कुर्बान अंसारी ? कुर्बान अंसारी एक हथियार सप्लायर के रूप में कुख्यात था। अगस्त 2016 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक करोड़ रुपए कीमत की 10 विदेशी पिस्टल सहित कुर्बान और उसके भाई रेहान अंसारी को गिरफ्तार किया था। publive-image बताया जा रहा है कि ये हथियार पाकिस्तान से मंगवाए गए थे। उस वक्त दोनों भाई खुर्जा में सिरेमिक फैक्ट्री चलाते थे, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक स्विच बनते थे। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, कुछ समय पहले कुर्बान अंसारी की कोरोना से मौत हो चुकी है।-
nia bulandshahr lawrence-gang sidhu-moose-wala sidhu-moose-wala-murder-case
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment