Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

जेजेपी और आप में नहीं बनी बात, दोनों पार्टियां अलग-अलग लड़ेंगी चुनाव

Written by  Arvind Kumar -- March 03rd 2019 10:13 AM -- Updated: March 03rd 2019 10:14 AM
जेजेपी और आप में नहीं बनी बात, दोनों पार्टियां अलग-अलग लड़ेंगी चुनाव

जेजेपी और आप में नहीं बनी बात, दोनों पार्टियां अलग-अलग लड़ेंगी चुनाव

चंडीगढ़। आगामी चुनावों में आम आदमी पार्टी और जननायक जनता पार्टी के बीच गठबंधन की अटकलों पर विराम लग गया है। आप प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने ट्वीट कर हरियाणा में आप और जेजेपी के गठबंधन को लेकर हो रही बातचीत के समाप्त होने की बात कही है। वहीं सांसद दुष्यंत चौटाला ने भी बातचीत के समाप्त होने की बात कही है। आप प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद के मुताबिक हरियाणा में आप 10LS और 90VS पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। जयहिंद ने बताया कि JJP हमें 10 में से केवल 2 सीट दे रही है और बदले में दिल्ली में एक सीट मांग रही है।

वहीं दुष्यंत चौटाला ने बताया कि गठबंधन की संभावनाओं पर उनकी पार्टी की 3 सदस्यीय कमेटी काम कर रही है। आम आदमी पार्टी के साथ भी सकारात्मक नजरिये के साथ कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि वो व्यक्तिगत तौर पर भी अरविंद केजरीवाल जी का प्रशंसक हैं। [caption id="attachment_264196" align="aligncenter" width="700"]AAP-JJP आम आदमी पार्टी के साथ सकारात्मक नजरिये के साथ गठबंधन की कोशिश की गई: दुष्यंत चौटाला[/caption] गौरतलब है कि जींद उपचुनाव आम आदमी पार्टी और जननायक जनता पार्टी ने साथ-साथ लड़ा था, इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों दल लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर भी गठबंधन करेंगे लेकिन अब ऐसा संभव नहीं दिख रहा। यह भी पढ़ेंकांग्रेस की “बदलाव रैली” में खट्टर और मोदी पर जमकर बरसे सुरजेवाला

Top News view more...

Latest News view more...