Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

अभी दिल्ली में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं: अमित शाह

Written by  Arvind Kumar -- June 28th 2020 02:54 PM
अभी दिल्ली में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं: अमित शाह

अभी दिल्ली में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं: अमित शाह

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने समाचार एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में कहा कि अभी दिल्ली में ऐसी कोई स्थिति (कम्युनिटी ट्रांसमिशन) नहीं है, चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि पहले आइसोलेशन बेड की कीमत 24-25 हज़ार थी जो अब 8-10 हज़ार कर दी गई है। बिना वेंटिलेटर के ICU का पहले रेट 34-43 हज़ार अब 13-15 हज़ार हो गया है। वेंटिलेटर के साथ ICU का रेट 44-54 हज़ार था उसे 15-18 हज़ार कर दिया गया है। इसमें रहने, टेस्ट और दवाइयों का खर्चा शामिल है। वहीं अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में 350 से ज्यादा शव (कोरोना मरीज) बिना संस्कार के पड़े थे। हमने तय किया कि 2 दिनों के भीतर शवों का अंतिम संस्कार धर्म के अनुसार किया जाएगा। अभी कोई भी शव अंतिम संस्कार के बिना नहीं बचा है। वहीं राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए शाह ने कहा, "मैं राहुल गांधी को सलाह नहीं दे सकता, यह उनकी पार्टी के नेताओं का काम है। कुछ लोग 'वक्रदृष्टा' होते हैं, उन्हें सीधी बात भी वक्र दिखाई पड़ती है। कोरोना के खिलाफ भारत ने अच्छी लड़ाई लड़ी और दुनिया की तुलना में हमारे आंकड़े बहुत बेहतर हैं।" No Corona community transmission yet in Delhi: Amit Shah बता दें कि शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में छतरपुर स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बनाए गए सरदार पटेल कोविड सेंटर का दौरा कर इसकी तैयारियों की समीक्षा की थी। अमित शाह ने कहा था कि 10,000 बिस्तर वाला यह कोविड केयर सेंटर दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत प्रदान करेगा। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अपने नागरिकों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...