Advertisment

साइबर सिटी में लॉक डाउन का नहीं दिखा असर, शेयरिंग ऑटो वा गाड़ियों की आवाजाही धड़ल्ले से

author-image
Arvind Kumar
New Update
साइबर सिटी में लॉक डाउन का नहीं दिखा असर, शेयरिंग ऑटो वा गाड़ियों की आवाजाही धड़ल्ले से
Advertisment
गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) कोरोना की चेन तोड़ने के लिए हरियाणा सरकार ने राज्य में एक सप्ताह का पूर्ण लॉकडाउन लगाया है। लेकिन अन्य जिलों की तरह गुरुग्राम में भी इस लॉकडाउन का कोई खास असर नहीं दिख रहा है। लॉक डाउन का आज पहला दिन है लेकिन जिस तरह की सख्ती की जानी चाहिए थी वैसी कोई व्यवस्था साइबर सिटी की सड़कों पर नहीं दिखी।
Advertisment
publive-imageसाइबर सिटी की तमाम सड़कों पर ट्रैफिक का मूवमेंट रोजमर्रा की तरह जारी है और वो भी तब जबकी सीएम खट्टर ने अधिकारियों को जनता द्वारा बरती जा रही लापरवाहियों पर सख्ती करने के आदेश जारी किए थे। publive-image गौरतलब रहे बीते साल लॉक डाउन के दौरान शहर भर में पुलिस नाके और नाकों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। जो लोग बेवजह घूम रहे थे उनको ना केवल खदेड़ा गया था बल्कि ऐसे लापरवाह लोगों के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मामले तक दर्ज किए जाते थे। publive-image साइबर सिटी में लॉक डाउन का नहीं दिखा असर, शेयरिंग ऑटो वा गाड़ियों की आवाजाही धड़ल्ले से यह भी पढ़ें- 
Advertisment
कोरोना महामारी से पीड़ित जरूरतमंदों के इलाज में मदद करें यह भी पढ़ें- सीएम खट्टर बोले- हरियाणा में जल्द चालू होंगे पांच ऑक्सीजन प्लांट publive-image इस बीच हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लोगों से लॉक डाउन के दौरान घर पर रहते हुए सुरक्षित रहने की अपील की है। अनिल विज ने स्पष्ट किया कि वह बिल्कुल नहीं चाहते थे कि लॉक डाउन लगाया जाए, लेकिन मजबूर होकर लगाना पड़ा। -
lockdown-violation-haryana lockdown-in-haryana haryana-corona-active-cases gurugram-lockdown-impact
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment