Advertisment

चीनी नागरिकों की भारत में एंट्री पर रोक, सरकार ने कही ये बात

author-image
Arvind Kumar
New Update
चीनी नागरिकों की भारत में एंट्री पर रोक, सरकार ने कही ये बात
Advertisment
नई दिल्ली। भारत ने
Advertisment
चीनी नागरिकों की भारत में एंट्री पर रोक लगा दी है! सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक एयरलाइंस कंपनियों को मौखिक तौर पर इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। बताया जा रहा है कि कोरोना संकट के चलते भारत ने ये फैसला लिया है। publive-image
Advertisment
No Entry to China Passenger चीनी नागरिकों की भारत में एंट्री पर रोक, फ्लाइट में न बैठाने का आदेश! यह भी पढ़ें- कोई भी मां का लाल किसानों से उनकी जमीन नहीं छीन सकता: राजनाथ सिंह इससे पहले भी सरकार चीन से आने वाली फ्लाइट पर रोक लगा चुकी है। लेकिन ये फैसला ऐसे वक्त में आया है जब जब भारत और चीन के बीच तनाव बना हुआ है। दोनों देश अप्रैल माह से लद्दाख में आमने-सामने हैं। No Entry to China Passenger चीनी नागरिकों की भारत में एंट्री पर रोक, फ्लाइट में न बैठाने का आदेश! बताया जा रहा है कि भारत ने यह कदम चीन को उसी की भाषा में जवाब देने के लिए उठाया है। क्योंकि चीन ने पिछले दिनों भारतीय नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी।
Advertisment
publive-imageयह भी पढ़ें- नए साल से पहले हिमाचल में बर्फबारी, किसानों-बागवानों के साथ-साथ सैलानियों के चेहरे खिले No Entry to China Passenger चीनी नागरिकों की भारत में एंट्री पर रोक, फ्लाइट में न बैठाने का आदेश! हालांकि औपचारिक तौर पर इस संबंध में कोई भी बयान या दिशा निर्देश सामने नहीं आया है। सरकार का कहना है कि इस तरह का कोई भी प्रतिबंध किसी देश के यात्रियों पर नहीं है। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि हमारी ओर से ऐसी कोई सूचना नहीं है। -
coronavirus-india china-passenger-on-plane china-people-stopped-on-plane no-entry-to-china-passenger
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment