Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

किसानों को राहत, फिलहाल नहीं बढ़ेगी डीएपी और एनपीके उर्वरकों की कीमत

Written by  Arvind Kumar -- September 29th 2020 11:10 AM
किसानों को राहत, फिलहाल नहीं बढ़ेगी डीएपी और एनपीके उर्वरकों की कीमत

किसानों को राहत, फिलहाल नहीं बढ़ेगी डीएपी और एनपीके उर्वरकों की कीमत

नई दिल्ली। भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) ने यह दोहराया है कि उसकी डीएपी और एनपीके उर्वरकों की अधिकतम खुदरा कीमत बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। No plan to increase the rate of DAP and NPK fertilizers: IFFCO इफको के प्रबंध निदेशक यू. एस. अवस्थी ने एक ट्वीट में कहा है कि हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में फोस एसिड और अन्य पदार्थों जैसे कच्चे माल की लागत में भारी वृद्धि हुई है, फिर भी हम उर्वरकों के मूल्‍यों में कोई बढ़ोतरी नहीं कर रहे हैं। No plan to increase the rate of DAP and NPK fertilizers: IFFCO educareयह भी पढ़ें: इस बार बाजरा, मूंग व मक्का फसल के लिए होंगे अतिरिक्त खरीद केंद्र- डिप्टी सीएम उन्होंने कहा कि रबी सीजन के दौरान डीएपी और एनपीके उर्वरकों के अधिकतम खुदरा मूल्‍य बढ़ाने की कोई योजना नहीं है, क्योंकि कृषि में प्रयुक्‍त सामानों की कीमत घटाकर कृषक समुदाय की सेवा करना हमारा उद्देश्य है। कृषक समुदाय के लिए हमारा यह कार्य प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के आत्‍मनिर्भर भारत के आह्वान के अनुरूप है। जिसका उद्देश्य 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करना भी है। No plan to increase the rate of DAP and NPK fertilizers: IFFCO बता दें कि इफको एक प्रमुख सहकारी समिति है जो उर्वरकों के विनिर्माण और विपणन के व्यवसाय में लगी हुई है। भारत में इसके 5 विनिर्माण संयंत्र हैं।


Top News view more...

Latest News view more...