Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू, 26 को होगा मतदान

Written by  Arvind Kumar -- March 07th 2020 11:17 AM
राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू, 26 को होगा मतदान

राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू, 26 को होगा मतदान

चंडीगढ़। भारत निर्वाचन आयोग ने हरियाणा से राज्य सभा की दो रिक्त सीटों को भरने के लिए द्विवार्षिक चुनाव कार्यक्रम जारी किया है। ये दोनों सीटें 9 अप्रैल, 2020 को राज्य सभा सदस्य राम कुमार तथा कुमारी शैलजा का कार्यकाल पूरा होने उपरांत रिक्त हो रही हैं। उल्लेखनीय है कि अप्रैल, 2020 में 17 राज्यों से राज्य सभा की 55 सीटें रिक्त हो रही हैं जिनके लिए चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया है। [caption id="attachment_393843" align="aligncenter" width="700"]Nomination started for Rajya Sabha seats, voting on 26th March राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू, 26 को होगा मतदान[/caption] हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 6 मार्च, 2020 से शुरू हो गई है। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 13 मार्च है। नामांकन पत्रों की छंटनी 16 मार्च को होगी। उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 18 मार्च, 2020 निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि इन दोनों पदों के लिए मतदान 26 मार्च, 2020 को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। मतों की गणना उसी दिन सायं 5 बजे की जायेगी। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया 30 मार्च से पहले पूरी कर ली जाएगी। अनुराग अग्रवाल ने बताया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्तियां द्वारा चुनाव प्रक्रिया की बारीकी से निगरानी के लिए पर्याप्त उपाय किए जाएंगे। यह भी पढ़ें: कोरोना से निपटने के लिए भारत ने कसी कमर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उठाया ये कदम ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...