Advertisment

अब ऑनलाइन सेंट्रल पोर्टल से 7 दिन में मिलेगी फिल्म शूटिंग की मंजूरी

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
अब ऑनलाइन सेंट्रल पोर्टल से 7 दिन में मिलेगी फिल्म शूटिंग की मंजूरी
Advertisment
चंडीगढ़। हरियाणा की संस्कृति, कलाकारों और धार्मिक पृष्ठभूमि को देश व विदेशों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश में फिल्म निर्माताओं को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार ने फिल्म शूटिंग की मंजूरी के लिए ऑनलाइन सेंट्रल पोर्टल तैयार किया है। इस पोर्टल पर आवेदन के बाद सात कार्यदिवस के अंदर-अंदर फिल्म शूटिंग की मंजूरी प्रदान की जाएगी। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरो ने यह जानकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी सिटी मजिस्ट्रेट और जिला सूचना, जनसंपर्क अधिकारियों के साथ हुई बैठक में दी।
Advertisment
Film Shooting 1 अब ऑनलाइन सेंट्रल पोर्टल से 7 दिन में मिलेगी फिल्म शूटिंग की मंजूरी समीर पाल सरो ने कहा कि हरियाणा में फिल्म पॉलिसी का शुभारंभ 27 अक्तूबर, 2018 को किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य हरियाणा की संस्कृति, कलाकारों और धार्मिक पृष्ठभूमि को बढ़ावा देना था। राज्य में हरियाणा फिल्म प्रमोशन बोर्ड भी बनाया गया है। इस बोर्ड के चेयरमैन महेंद्रगढ़ जिले के निवासी मशहूर फिल्म निर्माता सतीश कौशिक हैं। उन्होंने कहा कि फिल्मों की शूटिंग के लिए मंजूरी मिलने में देरी न हो, इसके लिए ही ईज ऑफ डुईंग बिजनेस की तर्ज पर एक सिंगल विंडो सिस्टम स्थापित किया गया है, जिसके तहत केवल 7 कार्य दिवसों के अंदर मंजूरी प्रदान की जाएगी। शूटिंग के लिए आवेदन करने वालों को कहीं भी व्यक्तिगत रूप से हाजिर नहीं होना होगा, उन्हें केवल ऑनलाइन पीआर हरियाणा की वेबसाइट पर फिल्म सैल पर जाकर आवेदन करना है। आवेदन के सात दिन के बाद मंजूरी पत्र भी उसे ऑनलाइन ही उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सीटीएम की अहम जिम्मेदारी रहेगी कि वे पोर्टल के माध्यम से प्रेषित की जाने वाली मंजूरी को बिना किसी देरी के संबंधित विभाग को भेजेंगे। उसके बाद मुख्यालयों पर मनोनित नोडल अधिकारी समन्वय स्थापित करके निर्धारित समय में फिल्म शूटिंग की मंजूरी प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि यदि किसी कारणवश मंजूरी नहीं दी जा सकती है तो उसका सही कारण बताकर पोर्टल पर अपलोड किया जाए, लेकिन बिना कारण कोई भी आवेदन रद्द नहीं किया जा सकता। Film Shooting 2 अब ऑनलाइन सेंट्रल पोर्टल से 7 दिन में मिलेगी फिल्म शूटिंग की मंजूरी पोर्टल पर फिल्म निर्माताओं के लिए हरियाणा में शूटिंग लोकेशन और हरियाणवी कलाकारों की जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि फिल्म पॉलिसी के अनुसार यदि कोई फिल्म निर्माता हरियाणा की पृष्ठभूमि पर फिल्म बनाता है या हरियाणा के कलाकारों को फिल्म में लेता है अथवा अन्य तकनीकी स्टाफ के तौर पर उनसे काम लेता है तो उसे प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके लिए भी इसी साइट पर आवेदन करना होगा। यह राशि एक करोड़ से लेकर तीन करोड़ तक हो सकती है। इस संबंध में पीआर हरियाणा की वेबसाइट पर फिल्म पॉलिसी दी गई है। उसमें हर प्रक्रिया को स्पष्ट किया गया है। यह भी पढ़ें : इस फिल्म से होगी 50वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की शुरूआत ---PTC NEWS----
entertainment-news haryana-latest-news approval ptc-news-haryana haryana-news-in-hindi sameer-pal-saro public-relation-department film-shooting online-central-portal
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment