Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

अब WhatsApp से कोरोना वैक्सीन के लिए बुक करें स्लॉट

Written by  Arvind Kumar -- August 24th 2021 12:48 PM -- Updated: August 24th 2021 12:50 PM
अब WhatsApp से कोरोना वैक्सीन के लिए बुक करें स्लॉट

अब WhatsApp से कोरोना वैक्सीन के लिए बुक करें स्लॉट

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के खिलाफ वैकक्सीनेशन अभियान जोरों पर है। इस बीच सरकार ने वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक करने को और आसान कर दिया है। अब कुछ मिनटों में ही फोन से वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुक किया जा सकता है। दरअसल टीकाकरण स्लॉट अब व्हाट्सएप के माध्यम से भी बुक किए जा सकते हैं। स्लॉट बुक करने के लिए व्हाट्सएप पर MyGovIndia कोरोना हेल्पडेस्क पर 'बुक स्लॉट' संदेश भेजना होगा। इसके बाद आपको ओटीपी के जरिए वैरिफाई करना होगा और कुछ स्टैप्स को फॉलो करने के बाद आप टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक कर पाएंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्विटर के माध्यम से इसकी जानकारी दी। यह भी पढ़ें- अर्शी खान को सता रहा अफगानी क्रिकेटर से अपनी सगाई टूटने का डर यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन से हो रहे सड़क जाम का समाधान निकाले केंद्र: सुप्रीम कोर्ट Coronavirus India Update: Covid-19 vaccine slots can now be booked via WhatsAppदेश में वैक्सीनेशन अभियान भी जोरों पर चल रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस वैक्सीन की 63,85,298 डोज़ लगाई गई जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 58,89,97,805 हो गया है। उल्लेखनीय है कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (COVID19 Cases) के 25,467 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 39,486 रिकवरी हुईं और 354 लोगों की कोरोना से मौत हुई। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अब 3,19,551 हैं जो कि 156 दिनों में सबसे कम हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.55% है।


Top News view more...

Latest News view more...