Advertisment

अब टॉर्च और मोमबत्ती की रोशनी में नहीं होंगे ऑपरेशन, हॉटलाईन से जुड़ेंगे अस्पताल

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
अब टॉर्च और मोमबत्ती की रोशनी में नहीं होंगे ऑपरेशन, हॉटलाईन से जुड़ेंगे अस्पताल
Advertisment
चंडीगढ़। हरियाणा के अस्पतालों में अब टॉर्च और मोमबत्ती की रोशनी में ऑपरेशन नहीं होंगे। सरकार अस्पतालों को बिजली की निर्बाध उपलब्धता के लिए हॉटलाईन से जोड़ेगी। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि मरीजों की सुविधा के लिए राज्य के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, उपमंडल तथा जिला अस्पतालों को बिजली की निर्बाध उपलब्धता के लिए हॉटलाईन से जोड़ा जाएगा।
Advertisment
Anil Vij 11 (1) अब टॉर्च और मोमबत्ती की रोशनी में नहीं होंगे ऑपरेशन, हॉटलाईन से जुड़ेंगे अस्पताल (File Photo) विज ने कहा कि अनेकदेखा गया है कि किसी अमूक अस्पताल में मोमबत्ती या टॉर्च की रोशनी में ओपीडी या ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया है, जोकि सराहनीय कार्य है। परन्तु अस्पतालों में ऐसी परिस्थितियां उन्पन्न न हो, इसके लिए अस्पातलों को हॉटलाईन से जोड़ा जाएगा। यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री और मंत्रियों के औचक निरीक्षण से अधिकारियों-कर्मचारियों में खौफ! स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इसके अलावा, आवश्यकतानुसार सभी अस्पतालों में उच्च क्षमता के जनरेटर सैट भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके लिए तुरन्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के अनेक अस्पतालों में पहले से ही यह सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है, परन्तु कुछ ऐसे अस्पताल जो इससे वंचित है, उन्हें भी शीघ्र ही जनरेटर सैट उपलब्ध करवाए जाएंगे। ---PTC NEWS----
operation haryana-latest-news hotline haryana-hospital haryana-news-in-hindi punjab-news-in-hindi health-minister-anil-vij ptc-news-hrayana
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment