Advertisment

किसान आंदोलन को लेकर अब किसान ही आमने-सामने

author-image
Arvind Kumar
New Update
किसान आंदोलन को लेकर अब किसान ही आमने-सामने
Advertisment
टीकरी बॉर्डर, बहादुरगढ़। (प्रदीप धनखड़) किसान आंदोलन को लेकर अब किसान ही आमने सामने खड़े होते नजर आ रहे हैं। एक तरफ़ करीबन सात माह से किसान दिल्ली बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं वंही बीकेयू मान गुट अब खुलकर सरकार के पक्ष में खड़ा हो गया है। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद बीकेयू मान गुट ने भारतीय किसान यूनियन वे बैनर तले मुख्यमंत्री की रैली कराने की बात कही है। गुरुनाम चढूनी को खुली चुनौती भी दी है कि रैली का विरोध कर के तो दिखाए।
Advertisment
publive-image हालांकि किसान रैली की तारीख अभी तय नही हुई है। इसी बीच टीकरी बॉर्डर के किसान नेताओ ने बीकेयू मान गट द्वारा संभावित मुख्यमंत्री मनोहरलाल की सभा / रैली का विरोध करने की बात कह दी है। टीकरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान नेताओं का कहना है कि यह किसान को किसान से लड़ाने की साजिश रची जा रही है। इसे कामयाब नही होने दिया जाएगा। publive-imageयह भी पढ़ें- ना मंडी बंद हुई, ना MSP कम हुआ, कृषि को आधुनिक व मजबूत कर रही सरकार: डिप्टी सीएम यह भी पढ़ें- 
Advertisment
हुड्डा का आरोप- भर्तियां करने की बजाए, रद्द करने में जुटी है सरकार publive-imageटिकरी बॉर्डर पर बीकेयू घासीराम नैन गुट के प्रधान जोगेन्दर नैन का कहना है कि संयुक्त मोर्चा के निर्देशानुसार वे पहले से ही प्रदेश भर में बीजेपी और जेजेपी के नेताओं के कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं और आगे भी विरोध जारी रखेंगे। उनका कहना है कि किसान आंदोलन में मान गुट किसानी संघर्ष में शामिल नही है। वहीं महिला किसान नेत्री सुदेश ने कहा वे मुख्यमंत्री का हर सूरत में विरोध करेंगे। publive-imageआपको बता दें कि कल बीकेयू मान गुट के अध्यक्ष गुनीप्रकाश ने कृषि कानूनों के पक्ष में बयान दिया था। साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात भी की थी। जिसे लेकर अब टीकरी बॉर्डर कमेटी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। -
farmers-protest-news kisan-delhi-border-protest bku-maan-gut cm-rally-haryana
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment