Advertisment

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चिंता भरी खबर, कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्टेज पर ओमिक्रोन

author-image
Vinod Kumar
New Update
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चिंता भरी खबर, कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्टेज पर ओमिक्रोन
Advertisment
भारत में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। रोजाना तीन लाख से अधिक मामले देश में दर्ज किए जा रहे हैं। इस बीच एक परेशानी भरी खबर सामने आ रही है। कोरोना के सबसे संक्रामक और तेजी से फैलने वाले वेरियंट ओमिक्रोन के कम्यूनिटी स्प्रेड के संकेत मिले हैं। publive-image INSACOG ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा है कि COVID-19 का ओमिक्रोन वेरिएंट देश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज में पहुंच गया है। स्टडी के मुताबिक कम्युनिटी ट्रांसमिशन कई महानगरों में प्रभावी हो गया है, कई शहरों में संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कम्युनिटी ट्रांसमिशन के संकेत से स्वास्थ्य विभाग के साथ आम लोगों की भी चिंता बढ़ गई है।
Advertisment
publive-image कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज में पहुंचा ओमिक्रोन INSACOG केंद्र सरकार की संस्था है. इंडियन SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium) यानी INSACOG देशभर में कोरोना वायरस में भिन्नताओं की जांच करता है ताकि यह समझने मदद मिल सके कि ये वायरस कैसे फैलता है और किस तरह से विकसीत होता है। केंद्र सरकार की कोविड अनुसंधान संस्था ने ये भी कहा कि BA.2 वंश (BA.2 Lineage) ओमिक्रोन का एक संक्रामक सब वेरिएंट (Sub-Variant of Omicron) है जो भारत में पर्याप्त अंश में पाया गया हैं। publive-image क्या होता है कम्युनिटी ट्रांसमिशन जब कोई वायरस एक बड़े क्षेत्र में लोगों को भारी संख्या में संक्रमित करे तब इसे कम्युनिटी ट्रांसमिशन कहते हैं। कम्युनिटी ट्रांसमिशन के दौरान लोग बाहरी क्षेत्र की यात्रा किए बिना और बिना किसी के संपर्क में आए संक्रमित हो सकते हैं। इस स्टेज के दौरान बीमारी को नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है।-
india covid corona omicron community-transmission
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment