Advertisment

15 अगस्त को सभी जिलों में अपने वाहनों पर तिरंगा लगाकर जुलूस निकालेंगे किसान

author-image
Arvind Kumar
New Update
15 अगस्त को सभी जिलों में अपने वाहनों पर तिरंगा लगाकर जुलूस निकालेंगे किसान
Advertisment
सोनीपत। (जयदीप राठी) तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों का दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन लगातार जारी है। इस बीच किसान नेताओं ने कहा कि 15 अगस्त के दिन किसान मजदूर आजादी संग्राम दिवस के रूप में मनाया जाएगा। 15 अगस्त पर किसी भी सरकारी कार्यक्रम का विरोध नहीं करेंगे। 15 अगस्त को सभी किसान अपने अपने वाहनों पर तिरंगा लगाकर जुलूस निकालेंगे। publive-image
Advertisment
publive-imageवहीं 5 मेंबर की कमेटी बलबीर सिंह राजेवाल की अध्यक्षता में गुरनाम सिंह चढूनी से बातचीत करेगी। गुरनाम सिंह चढूनी के साथ आपसी मतभेदों को जल्द सुलझा लिया जाएगा। संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल होने के लिए बहुत से किसान संगठन लाइन में है लेकिन जांच पड़ताल के बाद ही संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल किया जाएगा। publive-imageयह भी पढ़ें- चंडीगढ़ में पार्किंग का टिकट बेचने को मजबूर युवा मुक्केबाज (Video) यह भी पढ़ें- 
Advertisment
नीरज चोपड़ा के इतिहास रचने के पीछे की कहानी publive-image सरदार बूटा सिंह ने बताया कि सरकारी संसद के सामने किसान संसद चलाई जा रही है। जिसमें 78 घंटे किसानों की संसद ने काम किया उसमें तीन कृषि कानून, बिजली एक्ट और पराली इन पर चर्चा हुई। डीजल और पेट्रोल की बढ़ती हुई कीमत के खिलाफ चर्चा हुई। -
samyukt-kisan-morcha farmers-protest-news haryana-news-in-hindi 15-august-farmers-protest
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment