Advertisment

सीएम मनोहर लाल ने पानीपत में फहराया तिरंगा, स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को किया याद

author-image
Vinod Kumar
New Update
सीएम मनोहर लाल ने पानीपत में फहराया तिरंगा, स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को किया याद
Advertisment
पानपीत: देश के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पानीपत के ब्लॉक समालखा स्थित भापरा स्टेडियम में तिरंगा फहराया किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज हर भारतवासी के लिए हर्षोल्लास का दिन है। देश ने आजादी के 75वें वर्ष पूरे कर लिए हैं। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि आजादी के इस दिन हर घर, हर ईमारत पर तिरंगा है। पूरा देश 3 रंगों में रंगा है। आजादी के इस दिन के लिए हमारे शहीदों ने कुर्बानियां दी हैं। स्वतंत्रता संग्राम की पहली चिंगारी हमारे हरियाणा से निकली, सेना में हर दसंवा सैनिक हमारा है।
Advertisment
publive-image सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस तो 14 अगस्त विभाजन विभिषका दिवस मनाने का फैसला किया है। धारा 370,35a हटाना, राम मंदिर का निर्माण, सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक आज के देश की पहचान publive-image आज हम सूई से लेकर मंगलयान और चंद्रयान बना रहे हैं, प्रदेश की जनता की सेवा में हर क्षण लगे रहें यहीं हमारा लक्ष्य है। सुशासन से सेवा का अभियान के तहत अंत्योदय मेले लगाकर रोजगार देने का काम जारी है। सभी सेवाओं का लाभ पीपीपी के जरिये मिलेगा, पात्र होने पर पेंशन अपने आप बनेगी। publive-image सीएम मनोहर लाल ने कहा कि ई-गवर्नेंस के जरिए सुविधाओं एवं योजनाओ को पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया गया। यह मुहीम आज परिवार पहचान पत्र तक पहुंच चुकी है। मात्र इस दस्तावेज के जरिए सभी योजनाओं का लाभ घर बैठे मिलेगा। अब इसमें जन्म-मृत्यु का डाटा भी अपडेट होगा। पीले राशन कार्ड भी इससे जोड़ा जाएगा।-
cm-manohar-lal panipat national-flag independence-day
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment