Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

विपक्ष चुनावी लाभ उठाने के लिए उठा रहा बेवजह मुद्दे, एनपीएस के लिए कांग्रेस जिम्मेदार: जयराम ठाकुर

Written by  Vinod Kumar -- August 13th 2022 06:22 PM
विपक्ष चुनावी लाभ उठाने के लिए उठा रहा बेवजह मुद्दे, एनपीएस के लिए कांग्रेस जिम्मेदार: जयराम ठाकुर

विपक्ष चुनावी लाभ उठाने के लिए उठा रहा बेवजह मुद्दे, एनपीएस के लिए कांग्रेस जिम्मेदार: जयराम ठाकुर

शिमला/प्राक्रम: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र के आखिरी दिन पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कांग्रेस ने जयराम सरकार को सदन के भीतर और बाहर खूब घेरा। सदन के अंदर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सत्तापक्ष ने भी एनपीएस कौन लाई के नारे लगाकर विपक्ष पर पलटवार किया। इसके बाद सदन में विपक्ष वेल में चला गया और ओपीएस बहाली पर चर्चा की मांग रखी। विपक्ष ने ओपीएस पर चर्चा न मिलने पर सदन से वाकआउट कर दिया। विपक्ष ने ओपीएस बंद करने के लिए बीजेपी क़ी केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया तो वंही सीएम जयराम ठाकुर ने इसके लिए तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया ओर इस पर चुनावी वर्ष में राजनीति करने का आरोप लगाया। Himachal budget session will start from tomorrow with the address of Governor मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 2003 में कांग्रेस की सरकार के दौरान ही NPS लागू किया गया। उसके बाद 2012 में फिर इनकी सरकार बनी तब ओपीएस को क्यों लागू नहीं किया गया? अब 20 वर्ष बाद कांग्रेस इसमें चुनावी फायदा देखकर मुद्दा बना रही है। ओपीएस के लिए बीजेपी सरकार का कोई दोष नहीं है। Himachal budget session will start from tomorrow with the address of Governor वहीं, सीएम ने कहा कि कर्मचारी सब जानते हैं, वह जानते हैं कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है। कांग्रेस की सरकारें इसे लागू करने की बात कर रही है लेकिन वह कागजी कार्यवाही से आगे नहीं बढ़ पाए हैं। NPS कर्मचारियों के प्रदर्शन को लेकर सीएम ने कहा कि उन्हें अपनी मांग रखने का अधिकार है। कर्मचारियों के प्रतिनिधियों से मिलने को तैयार हैं वह अपनी बात शांतिपूर्ण तरिके से रखें और बताएं कि उनकी सरकार इसके लिए कैसे दोषी है? उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि कर्मचारी इसे राजनीतिक अखाड़ा नहीं बनने देंगे।


Top News view more...

Latest News view more...