Wed, Dec 11, 2024
Whatsapp

गुरुग्राम में दिन दहाड़े 1 करोड़ की लूट, आंखों में मिर्ची पाउडर डाल कर वारदात को दिया अंजाम

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- April 18th 2022 06:11 PM
गुरुग्राम में दिन दहाड़े 1 करोड़ की लूट, आंखों में मिर्ची पाउडर डाल कर वारदात को दिया अंजाम

गुरुग्राम में दिन दहाड़े 1 करोड़ की लूट, आंखों में मिर्ची पाउडर डाल कर वारदात को दिया अंजाम

हरियाणा में लूट की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। आज दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक करोड़ की लूट की वारदात से हड़कंप मच गया। वारदात दिनदहाड़े सुभाष चौक पर हुई है। यहां कैश कलेक्शन से जुड़े लोग सुभाष चौक स्थित मारुति के शो रूम में कैश कलेक्शन के लिए पहुंचे थे, लेकिन जैसे ही ड्राइवर ने गाड़ी शो रूम के सामने न लगाकर अंडर कंस्ट्रक्शन रोड पर लगाई। यहां पहले से घात लागये हथियार बंद बदमाशों ने गाड़ी में सवार S&IB कंपनी के कर्मचारियों की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक दिया और गन प्वाइंट पर लेकर गाड़ी में रखे तकरीबन एक करोड़ रुपए लेकर मौके से फरार हो गए। शुरुआती तफ्तीश में यह भी सामने आया कि लुटेरे बदमाश सैंटरो गाड़ी से इस कैश कलेक्शन गाड़ी का पीछा कर रहे थे। बहरहाल मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने कैश कलेक्शन कर्मचारियों और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। loot, Gurugram, haryana, crime वही इस मामले में कैश कलेक्शन एजेंट विपिन की मानें तो वो सुबह तकरीबन 1 करोड़ का कैश कलेक्शन कर जैसे ही सुभाष चौक पर पहुंचे वैसे ही पहले से घात लगाए बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया और उसके बाद गन पॉइंट पर लेकर बैग में रखा कैश लूट कर फरार हो गए। loot, Gurugram, haryana, crime वहीं इस मामले में डीसीपी ईस्ट वीरेंद्र विज की माने तो वारदात की सूचना कंट्रोल रूम से मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। loot, Gurugram, haryana, crime


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK