Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

अवैध हथियारों की बरामदगी मामले में एक और गिरफ्तार, 5 अवैध पिस्तौल व कारतूस बरामद

Written by  Arvind Kumar -- December 22nd 2020 09:12 AM
अवैध हथियारों की बरामदगी मामले में एक और गिरफ्तार, 5 अवैध पिस्तौल व कारतूस बरामद

अवैध हथियारों की बरामदगी मामले में एक और गिरफ्तार, 5 अवैध पिस्तौल व कारतूस बरामद

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस द्वारा सिरसा में भारी मात्रा में अवैध हथियारों की बरामदगी के बाद एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 अवैध पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और 47 खाली कारतूस बरामद किए गए हैं।हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान पंजाब के जिला गुरदासपुर निवासी अवतार सिंह उर्फ लाडी के रूप में की गई है। [caption id="attachment_459757" align="aligncenter" width="696"]Illegal arms recovery case अवैध हथियारों की बरामदगी मामले में एक और गिरफ्तार, 5 अवैध पिस्तौल व कारतूस बरामद[/caption] आरोपी को अपराध जांच एजेंसी की एक टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हिसार जिले के एक होटल से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि रैकेट में शामिल अन्य लोगों का नाम पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। यह भी पढ़ें- सीएम खट्टर बोले- SYL पर पंजाब को छोड़नी होगी अपनी हठ [caption id="attachment_459758" align="aligncenter" width="700"]Illegal arms recovery case अवैध हथियारों की बरामदगी मामले में एक और गिरफ्तार, 5 अवैध पिस्तौल व कारतूस बरामद[/caption] उल्लेखनीय है कि 19 दिसंबर को पुलिस ने सिरसा से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में 14 अवैध पिस्तौल और 24 कारतूस बरामद किए थे। यह भी पढ़ें- प्रदर्शन में आए किसान ने जहर खाकर की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में भर्ती [caption id="attachment_459759" align="aligncenter" width="700"]Illegal arms recovery case अवैध हथियारों की बरामदगी मामले में एक और गिरफ्तार, 5 अवैध पिस्तौल व कारतूस बरामद[/caption] वहीं एक अन्य मामले में एंटी-नारकोटिक सेल की टीम ने सिरसा से प्रतिबंधित दवा की श्रेणी में आने वाली 7000 नशीली गोलियां रखने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आसाखेड़ा इलाके में गश्त के दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से प्रतिबंधित दवाइयां बरामद हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गहन पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।


Top News view more...

Latest News view more...