Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

ग्लेशियर में लापता 5 सैनिकों में से एक का पार्थिव शरीर बरामद

Written by  Arvind Kumar -- March 02nd 2019 12:52 PM -- Updated: March 02nd 2019 12:53 PM
ग्लेशियर में लापता 5 सैनिकों में से एक का पार्थिव शरीर बरामद

ग्लेशियर में लापता 5 सैनिकों में से एक का पार्थिव शरीर बरामद

नालागढ़। पिछले 9 दिनों से किन्नौर में ग्लेशियर में लापता 5 सैनिकों में से शनिवार को एक जवान का पार्थिव शरीर बरामद हुआ है। सैनिक की पहचान नालागढ़ उपमंडल के रहने वाले राजेश ऋषि के तौर पर की गई है। ग्लेशियर में बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया जा रहा है। राजेश ऋषि के शहीद होने की खबर के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। [caption id="attachment_263857" align="aligncenter" width="700"]Glacier ग्लेशियर में बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया जा रहा है।[/caption] गौरतलब है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान पहले एक मोबाइल मिला था, इसके बाद शुक्रवार को सर्च के दौरान एक घड़ी भी मिली थी, लेकिन यह नहीं पता चला था कि घड़ी किस लापता सैनिक की है। दो दिन पहले ही डीआरडीओ का विशेष दल भी ग्लेशियर में लापता सैनिकों का सुराग ढूंढने के लिए पहुंचा था। [caption id="attachment_263858" align="aligncenter" width="700"]Glacier दो दिन पहले डीआरडीओ का विशेष दल भी ग्लेशियर में लापता सैनिकों का सुराग ढूंढने के लिए पहुंचा था।[/caption] अब उम्मीद की जा रही है कि जल्दी अन्य लापता सैनिकों का भी पता लगा लिया जाएगा। आपको बता दें कि यह हादसा 20 फरवरी को उस समय हुआ था जब 6 जवान पेट्रोलिंग पर थे। यह भी पढ़ेंगुरुग्राम में बेड बॉक्स से मिली महिला की लाश, फैली सनसनी


Top News view more...

Latest News view more...