Advertisment

नशीली दवाओं की बड़ी खेप के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

author-image
Arvind Kumar
New Update
नशीली दवाओं की बड़ी खेप के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
Advertisment
चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नूंह मेंज उस समय एक बड़ी सफलता मिली जब छापामारी के दौरान पुलिस ने नशीली दवाई बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर नशीली दवाईयों की बड़ी खेप बरामद की। publive-image इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर पुलिस ने नहारपुर निवासी शौकीन पुत्र दीनमोहम्मद नहारपुर को गिरफ्तार करके उसके घर से 110 शीशी RCKUF, 600 शीशी WELCYREX, 93,000 TABLTET ALPRANOF, 1,19,280 SPASNOVON CAPSULE, 50,000 CIVIDAL TABLET, एक पेटी PENTADIP इंजेक्शन व एक पेटी TRAMANOF इंजेक्शन नशीली दवाईयों को बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना पुन्हाना में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है ।
Advertisment
publive-image संक्रमित कर्मियों के लिए कोविड देखभाल केंद्र स्थापित करेगी हरियाणा पुलिस यह भी पढ़ें– दिल्ली के लिए बहाल हुई हरियाणा रोडवेज की बस सेवा यह भी पढ़ें– अमेरिकी नागरिकों को निशाना बना रहे इंटरनेशनल कॉल सेंटर का पर्दाफाश
Advertisment
publive-image प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अपराध जांच शाखा पुन्हाना प्रभारी निरीक्षक की टीम गश्त के दौरान नाहरपुर बस अड्डा पर मौजूद थी उसी दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि शौकीन पुत्र दीनमोहम्मद निवासी नहारपुर जिला नूंह नशीली दवाईयों को बेचने का धंधा करता है और जिसने आज भी अपने घर पर नशीली दवाईयाँ बेचने के लिये रखी हुई है। Best Police Station in Haryanaइस पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान पर दबिश देकर आरोपी शौकीन उपरोक्त को गिरफ्तार करके उसके मकान से नशीली दवाईयों की खेप बरामद की। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना पुन्हाना में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।-
haryana-police-news crime-news-haryana large-consignment-of-drugs-found man-arrested-with-drugs
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment