Advertisment

बाजार में सप्लाई करने थे 500 के नकली नोट, इससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया

author-image
Arvind Kumar
New Update
बाजार में सप्लाई करने थे 500 के नकली नोट, इससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया
Advertisment
  • - नकली करंसी सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार
  • - ऑटो मार्केट से सीआईए पुलिस ने किया काबू
  • - 71 हजार रुपये की नकली करंसी बरामद
  • - आरोपी की पहचान रवि उर्फ विक्की पुत्र राधेश्याम के रूप में हुई
  • - 500-500 के हैं 142 नकली नोट
Advertisment
सिरसा। सिरसा पुलिस ने 71 हजार रुपए की नकली करंसी बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान रवि कुमार निवासी सुचान के रूप में हुई है। फ़िलहाल पुलिस ने रवि के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। पुलिस ने दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। Fake Note बाजार में सप्लाई करने थे 500 के नकली नोट, इससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया
Advertisment
publive-image यह भी पढ़ें- 26 जनवरी की परेड के लिए हजारों की संख्या में ट्रैक्टर लेकर बॉर्डर पर पहुंचे किसान यह भी पढ़ें- आंदोलन में जान गवां चुके किसानों के परिवार को नौकरी दे हरियाणा सरकार: हुड्डा मीडिया से बातचीत करते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि सीआईए स्टॉफ के सहायक उप निरीक्षक दीपक कुमार को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति शहर के ऑटो मार्किट क्षेत्र में काफी मात्रा में जाली करंसी लिए हुए है और उक्त जाली नोटों को बाजार में सप्लाई करने की फिराक में है।
Advertisment
Fake Note बाजार में सप्लाई करने थे 500 के नकली नोट, इससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया इस आशय की सूचना पाकर सीआईए की पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर उक्त व्यक्ति को 71 हजार की जाली करंसी के साथ काबू कर लिया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान रवि कुमार निवासी गांव सुचान सिरसा के रूप में हुई है। सभी नोट 500-500 रुपये के हैं और कुल 142 नोट हैं। पकड़े गए व्यक्ति को अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है और उससे गहन पूछताछ की जाएगी। publive-image Fake Note बाजार में सप्लाई करने थे 500 के नकली नोट, इससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लियाउन्होंने कहा कि फ़िलहाल आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि राजेंद्र कुमार ने उसको जगदीश कुमार से फेक करंसी लाने के लिए कहा था लेकिन दोनों लोगों के बारे में पुलिस के पास कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। दोनों लोगों की गिरफ़्तारी करने के पुलिस प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में और कौन लोग शामिल है पूछताछ में ही पता किया जाएगा। -
crime-news-haryana fake-currency sirsa-cia man-arrested-with-fake-currency 500-rupees-fake-note
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment