Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

बाजार में 40 से 60 रुपए के बीच बिक रहा प्याज, सरकार 64 में बेच रही

Written by  Arvind Kumar -- January 18th 2020 11:50 AM -- Updated: January 18th 2020 11:52 AM
बाजार में 40 से 60 रुपए के बीच बिक रहा प्याज, सरकार 64 में बेच रही

बाजार में 40 से 60 रुपए के बीच बिक रहा प्याज, सरकार 64 में बेच रही

शिमला। हिमाचल प्रदेश के सरकारी राशन के डिपुओं में प्याज बाजारों के मुकाबले महंगा बिक रहा है। बाजारों में जहां प्याज 40 से 60 रुपए के बीच बिक रहा है तो वहीं डिपुओं में प्याज की कीमतें 64 रुपए निर्धारित की गई हैं। ऐसे में सरकार के कामकाज पर लोग सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब प्याज के भाव आसमान छू रहे थे तब तो सरकार ने सस्ता प्याज उपलब्ध नहीं करवाया और अब जब प्याज की कीमतें गिर गई हैं तो प्याज महंगे भाव में बेचा जा रहा है। [caption id="attachment_380828" align="aligncenter" width="700"]Onions being sold in the market between Rs 40 to 60 and the govt is selling for 64 बाजार में 40 से 60 रुपए के बीच बिक रहा प्याज, सरकार 64 में बेच रही[/caption] शिमला में प्याज का कारोबार करने वाले कारोबारी व्यापारी विशेश्वर नाथ का कहना है कि प्याज की बाजार में कीमत 40 से 60 रुपए पहुंच गई है और आने वाले दिनों में इसके दाम और भी गिरने वाले हैं। ऐसे में सरकारी राशन के डिपुओं से यह प्याज कौन खरीदेगा कोई नहीं जानता। सरकार की ओर से बाकायदा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि प्याज की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि से उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए प्याज सस्ते दामों पर राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के विभिन्न गोदामों और उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से वितरित किया जा रहा है। निगम के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्याज को आम जनता को 64 रुपए की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है। जो 'पहले आओ पहले पाओ' आधार पर जनता के लिए उपलब्ध होगा। यह भी पढ़ें: जयराम कैबिनेट में खुला नौकरियों का पिटारा, जानिए कौन से विभाग में कितनी भर्तियां?

---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...