Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

कर्मचारी अब मनपसंद स्थानों पर करवा सकेंगे ट्रांसफर, लागू हुई यह नीति

Written by  Arvind Kumar -- August 02nd 2020 12:22 PM
कर्मचारी अब मनपसंद स्थानों पर करवा सकेंगे ट्रांसफर, लागू हुई यह नीति

कर्मचारी अब मनपसंद स्थानों पर करवा सकेंगे ट्रांसफर, लागू हुई यह नीति

चंडीगढ़। हरियाणा में कई विभागों में ऑनलाइन स्थानांतरण नीति सफलतापूर्वक लागू होने के बाद इसे परिवहन विभाग में लागू किया गया है। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने फरीदाबाद से बटन दबाकर 941 चालकों व परिचालकों का स्थानांतरण किया। इस मौके पर परिवहन मंत्री के साथ रोडवेज डिपो फरीदाबाद के महाप्रबंधक राजीव नागपाल और पलवल के महाप्रबंधक एन.के. गर्ग मौजूद रहे। चंडीगढ़ से विभाग के महानिदेशक वीरेंद्र दहिया और संयुक्त निदेशक राज्य परिवहन मीनाक्षी राज वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े। Online transfer policy Haryana | Transport Department Haryana परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि आज जिन 941 कर्मचारियों का ऑनलाइन तबादला किया गया है, उनमें 565 चालक और 376 परिचालक शामिल हैं। इनमें से 258 चालकों व 198 परिचालकों को प्रथम वरीयता वाला स्टेशन मिला है। मूलचंद शर्मा ने इस अवसर पर विभाग के आला अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि अब चालक व परिचालक इस पॉलिसी के तहत अपनी मनपसंद के स्थानों पर ट्रांसफर करवा सकेंगे। कर्मचारियों को अपने ट्रांसफर के लिए चंडीगढ़ कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। Online transfer policy Haryana | Transport Department Haryana ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...