Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

आर्मी कैंटीनों पर अब सिर्फ स्वदेशी उत्पाद ही बिकेंगे, पीएम की अपील के बाद गृह मंत्रालय का फैसला

Written by  Arvind Kumar -- May 13th 2020 04:03 PM
आर्मी कैंटीनों पर अब सिर्फ स्वदेशी उत्पाद ही बिकेंगे, पीएम की अपील के बाद गृह मंत्रालय का फैसला

आर्मी कैंटीनों पर अब सिर्फ स्वदेशी उत्पाद ही बिकेंगे, पीएम की अपील के बाद गृह मंत्रालय का फैसला

नई दिल्ली। 01 जून 2020 से देशभर में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की कैंटीनों और स्टोरों पर अब सिर्फ स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री होगी। प्रधानमंत्री मोदी की देश को आत्मनिर्भर बनाने और भारत में बने उत्पाद उपयोग करने की अपील के बाद गृह मंत्रालय ने यह फैसला लिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस अपील को आने वाले समय में भारत को विश्व का नेतृत्व करने का मार्ग प्रशस्त करने वाला मार्गदर्शन बताया है।

गृह मंत्री के मुताबिक 01 जून 2020 से देशभर की सभी CAPF कैंटीनों पर यह लागू होगा, जिसकी कुल खरीद लगभग 2800 करोड़ रूपए के करीब है। इससे लगभग 10 लाख CAPF कर्मियों के 50 लाख परिजन स्वदेशी उपयोग करेंगे। गृह मंत्री ने देश की जनता से भी अपील करते हुए कहा कि "आप देश में बने उत्पादों को अधिक से अधिक उपयोग में लायें व अन्य लोगों को भी इसके प्रति प्रोत्साहित करें। यह पीछे रहने का समय नहीं बल्कि आपदा को अवसर में बदलने का समय है।" शाह के अनुसार यदि हर भारतीय भारत में बने उत्पादों (स्वदेशी) का उपयोग करने का संकल्प ले तो पांच वर्षों में देश आत्मनिर्भर बन सकता है।

देश की जनता से अपील करते हुए गृह मंत्री ने कहा, "आइए हम सब स्वदेशी उत्पादों का उपयोग कर आत्मनिर्भर भारत की इस यात्रा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथ मजबूत करें।"


---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...