Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

ओपी चौटाला बोले- किसान आंदोलन के चलते देश में गिरेगी मौजूदा सरकार

Written by  Arvind Kumar -- March 01st 2021 03:03 PM -- Updated: March 01st 2021 03:08 PM
ओपी चौटाला बोले- किसान आंदोलन के चलते देश में गिरेगी मौजूदा सरकार

ओपी चौटाला बोले- किसान आंदोलन के चलते देश में गिरेगी मौजूदा सरकार

फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) फतेहाबाद में आज हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला पहुंचे और जाट धर्मशाला में कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली। इस मीटिंग के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए ओम प्रकाश चौटाला ने देश में मध्यवर्ती चुनाव को लेकर भी भविष्यवाणी कर डाली। [caption id="attachment_478571" align="aligncenter" width="700"]OP Chautala on Farmers Protest ओपी चौटाला बोले- किसान आंदोलन के चलते देश में गिरेगी मौजूदा सरकार[/caption] ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि किसान आंदोलन में देश के लोग एकजुट होंगे और यह सरकार गिर जाएगी। उन्होंने कहा कि इस सरकार के गिरने के बाद लोगों के हितों की रक्षा करने वाली अच्छी सरकार का गठन होगा। यह भी पढ़ेंः- सड़क हादसे में मां-बेटे की दर्दनाक मौत, पति गंभीर यह भी पढ़ेंः- अभय चौटाला बोले- धनखड़ ने मंत्री रहते डकारे करोड़ों, ठगने के लिए करवाई पशुओं की कैटवॉक [caption id="attachment_478570" align="aligncenter" width="700"]OP Chautala on Farmers Protest ओपी चौटाला बोले- किसान आंदोलन के चलते देश में गिरेगी मौजूदा सरकार[/caption] ओम प्रकाश चौटाला ने किसानों के द्वारा दूध के रेट ₹100 करने की निर्णय को भी सही ठहराया। ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि जब सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा सकती है तो किसान भी अपने दूध के दाम बढ़ा सकता है। [caption id="attachment_478568" align="aligncenter" width="700"]OP Chautala on Farmers Protest ओपी चौटाला बोले- किसान आंदोलन के चलते देश में गिरेगी मौजूदा सरकार[/caption] उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के माध्यम से सरकार को सबक सिखाने के लिए लोग जो भी निर्णय लेंगे उनकी पार्टी उस निर्णय के साथ खड़ी होगी। ओम प्रकाश चौटाला ने उपचुनाव ऐलनाबाद और कालका सीट को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में उनकी पार्टी भारी बहुमत से जीत दर्ज करने जा रही है।


Top News view more...

Latest News view more...