Advertisment

पूरे देश में 18 जून को बंद रहेंगी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं, IMA के आह्वान पर होगा प्रदर्शन

author-image
Arvind Kumar
New Update
पूरे देश में 18 जून को बंद रहेंगी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं, IMA के आह्वान पर होगा प्रदर्शन
Advertisment
फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) देश में लगातार डॉक्टरों के ऊपर हो रहे हिंसक हमलों और डॉक्टरों को सुरक्षा प्रदान की मांग को लेकर नेशनल Indian Medical Association के आह्वान पर पुरे देश में आईएमए के डॉक्टर 18 जून को सुबह 8:00 से 2:00 तक ओपीडी संपूर्ण रूप से बंद रखकर प्रोटेस्ट डे मनाएंगे। प्रदर्शन के दौरान इमरजेंसी सेवाएं सुचारू रूप से चालू रहेंगी। इसकी जानकारी प्रेस वार्ता कर आईएमए फरीदाबाद की प्रधान पुनीता हसीजा सहित तमाम आईएमए के पदाधिकारियों ने दी। publive-image
Advertisment
publive-image उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के दौरान भी जब डॉक्टरों के ऊपर हमले हुए तो उस समय केंद्रीय सरकार ने केवल कानून में थोड़ा सा बदलाव कर दिया जो सिर्फ महामारी के दौरान ही लागू रहेगा। आईएमए फरीदाबाद की प्रधान पुनीता हसीजा ने कहा कि हमारी यह मांग है कि एक केंद्रीय कानून बनाया जाना चाहिए जिसमें मरीज के तीमारदारों द्वारा डॉक्टर पर हमला किए जाने पर तुरंत केस दर्ज किया जाए। यह भी पढ़ें- अकाली नेता सुखबीर बादल को पुलिस ने हिरासत में लिया यह भी पढ़ें- अब एक जुलाई से खुलेंगे हरियाणा के स्कूल
Advertisment
publive-imageसभी डॉक्टरों के प्रतिष्ठानों को सुरक्षित स्थान घोषित किया जाए। डॉक्टरों की सुरक्षा के मानक तय किए जाएं। डॉक्टरों के ऊपर किए गए हमलों के केसों की जांच फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा की जाए। इसे लेकर 18 जून को एक मेमोरेंडम उपायुक्त को दिया जाएगा। publive-imageडॉ. सुरेश अरोड़ा ने बताया कि कुछ प्रदेशों में मेडिकेयर कानून लागू है लेकिन हम चाहते हैं कि एक केंद्रीय कानून बनाकर इसको लगाया जाना चाहिए ताकि यह कानून आईपीसी की धारा के अंदर आ जाए जिससे कि सभी डॉक्टर भयमुक्त होकर मरीजों का इलाज कर सकें। -
haryana-news-in-hindi doctors-protest ima-protest-in-india opd-services-closed
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment