Advertisment

हिमाचल विधानसभा: सत्र शुरू होने से पहले ही विपक्षी नेताओं ने शुरू कर दी नारेबाजी

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
हिमाचल विधानसभा: सत्र शुरू होने से पहले ही विपक्षी नेताओं ने शुरू कर दी नारेबाजी
Advertisment
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में एससी-एसटी आरक्षण को 10 साल आगे बढ़ाने के लिए विशेष सत्र बुलाया गया है। सत्र शुरू होने से पहले ही विपक्ष नारेबाज़ी करते हुए आया। अमूमन तो सत्र शुरू होने के बाद विपक्ष वॉकआउट या नारेबाज़ी करता है। लेकिन सत्र शुरू होने से पहले की नारेबाज़ी से सभी हैरान रह गए। कुछ ही समय में ये समझते देर नहीं लगी कि ये विरोध व नारेबाज़ी जेएनयू को लेकर है।
Advertisment
opposition leaders raised slogans over JNU issue before comencement of special session हिमाचल विधानसभा: सत्र शुरू होने से पहले ही विपक्षी नेताओं ने शुरू कर दी नारेबाजी विपक्षी नेताओं ने जेएनयू में चल रहे घमासान पर केन्द्र सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की और उसके बाद सदन के अंदर गए। नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जेएनयू में गुंडागर्दी केन्द्र प्रायोजित है। सरकार की शय पर जेएनयू में सब हो रहा है। सरकार संवैधानिक संस्थाओं को ख़त्म करने में तुली हुई है। कांग्रेस इसका विरोध करती है व करती रहेगी। क्योंकि आज देश की एकता व अखण्डता को ख़तरा पैदा हो गया है। यह भी पढ़ें: अस्पताल में निशुल्क इलाज चाहिए तो करा लीजिए पंजीकरण ---PTC NEWS----
himachal-news-in-hindi special-session opposition himachal-vidhansabha sc-st-reservation jnu-issue
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment